sb.scorecardresearch

Published 11:09 IST, October 4th 2024

IND v BAN: भारत और बांग्लादेश के पहले T20 मैच को लेकर बड़ा फैसला, DM ने जारी किए ये आदेश

भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को होने वाले पहले T20 मैच से पहले ग्वालियर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है, ताकि मैच का सुचारू रूप से आयोजन किया जा सके।

Follow: Google News Icon
  • share
prohibitory order imposed in gwalior before t20 match between india and bangladesh
भारत-बांग्लादेश के पहले T20 मैच को लेकर बड़ा फैसला | Image: ICC

IND v BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को होने वाले पहले T20 मैच से पहले ग्वालियर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है, ताकि मैच का सुचारू रूप से आयोजन किया जा सके। अधिकारियों के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में विरोध प्रदर्शन और विशेष रूप से सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री के प्रसार पर प्रतिबंध लगा दिया है।

ये आदेश 7 अक्टूबर तक लागू रहेंगे। हिंदू महासभा ने मैच के दिन यानी 6 अक्टूबर को ग्वालियर बंद का आह्वान किया है। इसके अलावा अन्य संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन की धमकी दी है, जिसके मद्देनजर ये फैसला किया गया।

हिंदू महासभा क्यों कर रही विरोध?

हिंदू महासभा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर किए गए ‘अत्याचारों’ को लेकर रविवार के मैच को रद्द करने की मांग करते हुए बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया था। अधिकारियों ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर रुचिका चौहान ने पुलिस अधीक्षक की सिफारिश पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा आदेश जारी किए।

क्या कहता है निषेधाज्ञा आदेश?

आदेश के अनुसार जिले की सीमा के अंदर कोई भी व्यक्ति अगर सोशल मीडिया मंच के जरिए मैच में बाधा डालता है या धार्मिक भावनाओं को भड़काता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा आपत्तिजनक या भड़काऊ भाषा और संदेश वाले बैनर, पोस्टर, कट-आउट, झंडे और अन्य चीजों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

बता दें कि भारत और बांग्लादेश (IND v BAN) के बीच 6 अक्टूबर को ये मैच माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये स्टेडियम 14 साल के अंतराल के बाद किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी करेगा। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए लगभग 1600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने की शादी, तालिबानियों ने जमकर की आतिशबाजी; VIDEO

Updated 11:09 IST, October 4th 2024