अपडेटेड 4 October 2024 at 07:26 IST
अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने की शादी, तालिबानियों ने जमकर की आतिशबाजी; VIDEO
अफगानिस्तान और दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों में शुमार राशिद खान ने शादी कर ली है। राशिद ने काबुल में ग्रैंड वेडिंग की है, जिसका VIDEO जमकर वायरल हो रहा है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Rashid Khan Marriage: पिछले कुछ समय से क्रिकेट की दुनिया पर तहलका मचा रही अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के स्टार क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) को लेकर बड़ी खबर आई है। राशिद खान ने जिंदगी का नया सफर शुरू किया है।
दरअसल राशिद खान (Rashid Khan) ने शादी कर ली। उन्होंने अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में ग्रैंड वेडिंग की है, जिसके वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर छाए हुए हैं। क्रिकेट सनसनी राशिद खान ने गुरुवार को काबुल के इंपीरियल कॉन्टिनेंटल होटल में भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंधे। खास बात ये है कि उनके साथ उनके तीन भाईयों की भी शादी हुई है।
राशिद खान की शादी में उनके साथी क्रिकेटर, फैंस, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के अधिकारी, सदस्य और तालिबान सरकार के कई लोगों ने शिरकत की। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में होटल के बाहर तालिबानियों को राशिद की शादी के जश्न में आतिशबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
अफगानिस्तान और दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों में शुमार राशिद खान ने 26 साल की उम्र में शादी की है, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना बयान वायरल हो रहा है।
Advertisement
दरअसल 2021 में राशिद खान की शादी की खबरें सामने आईं थीं, जिसमें राशिद खान के हवाले से कहा गया था कि वो वर्ल्ड कप जीतने के बाद शादी करेंगे, लेकिन राशिद ने इस बयान का खंडन किया था। राशिद ने कहा था कि उन्होंने वर्ल्ड कप जीतने के बाद नहीं, बल्कि ये कहा था कि अगले कुछ सालों में उनके सामने काफी क्रिकेट है, जिसमें तीन वर्ल्ड कप हैं, इसलिए मेरा फोकस शादी से ज्यादा क्रिकेट पर रहेगा।
ये भी पढ़ें- भारत ने फहराया परचम तो पाकिस्तानी टीम ने तिरंगा थाम कर मनाया जश्न, नजारा देख चौंक उठी दुनिया; VIDEO
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 4 October 2024 at 07:26 IST