अपडेटेड 21 June 2024 at 13:30 IST
पैट कमिंस की हैट्रिक भारत के लिए शुभ, अब वर्ल्ड कप जीतने से कोई नहीं रोक सकता! संयोग ही ऐसा है
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पैट कमिंस की हैट्रिक से भारत के लिए गजब संयोग बन रहा है। अगर ये सच हुआ तो टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप जीतना तय है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Pat Cummins Hattrick: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 मुकाबले में इतिहास रच दिया। एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मैच में कमिंस ने हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी। वो टी20 वर्ल्ड कप में ये स्पेशल कारनामा करने वाले दूसरे कंगारू गेंदबाज बने। इससे पहले ब्रेट ली ने साल 2007 में ये काम किया था।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पैट कमिंस की हैट्रिक से भारत के लिए गजब संयोग बन रहा है। अगर ये संयोग सच साबित हुई तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को टी20 चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता। बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच की बात करें तो बारिश से प्रभावित मुकाबले में कंगारुओं ने DLS मेथड से ये मैच जीत लिया।
कमिंस की हैट्रिक से जीतेगा भारत!
पैट कमिंस की इस हैट्रिक से सालों बाद भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना सच हो सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि 17 साल पहले यानि 2007 में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने हैट्रिक ली थी। उन्होंने भी ये कारनामा बांग्लादेश के खिलाफ ही किया था। गौरतलब है कि साल 2007 में टीम इंडिया टी20 चैंपियन बनी थी।
अब 2024 में ऑस्ट्रेलिया के ही पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर सनसनी मचाई है। इत्तेफाक से उन्होंने ये चमत्कार बांग्लादेश के खिलाफ ही किया है। तो इस तरह कहा जा सकता है कमिंस का हैट्रिक लेना भारत की किस्मत चमका सकता है।
Advertisement
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में पैट कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर लगातार विकेट चटकाया और फिर उसके बाद अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर विकेट लेकर इतिहास रच दिया। इनिंग ब्रेक के दौरान उन्होंने ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें पता भी नहीं था कि उन्होंने हैट्रिक ले ली है। बड़े स्क्रीन पर देखने के बाद उन्हें इस बात की जानकारी मिली। पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के 7वें खिलाड़ी बने।
ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को हराया
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश ने एंट्री मारी और खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका। DLS नियम के अनुसार इस समय तक ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश से आगे निकलने के लिए 72 रन की जरूरत थी। वो इस स्कोर से 28 रन आगे थे और उन्होंने इस नियम के तहत बांग्लादेश को हरा दिया।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 21 June 2024 at 13:30 IST