अपडेटेड 21 June 2024 at 12:25 IST

AUS vs BAN सुपर-8 मैच में बारिश बनी विलेन, क्या ऑस्ट्रेलिया को हुआ नुकसान? जानें पूरी डिटेल

AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 140 रनों का स्कोर खड़ा किया।

Follow : Google News Icon  
AUS vs BAN t20 world cup 2024
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश मैच | Image: icc

Australia vs Bangladesh T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर-8 स्टेज शुरू हो चुका है। शुक्रवार को ग्रुप-1 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना बांग्लादेश से हुआ। एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 140 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम 11.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी तब बारिश ने खलल डाला और खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत की बात ये रही कि दूसरी पारी के 5 ओवर पूरे हो चुके थे। नियमानुसार बारिश से प्रभावित मैच में अगर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 5 ओवर खेल लेती है तो मैच का नतीजा निकल जाता है।

DLS नियम से ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत

141 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश ने एंट्री मारी और खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका। DLS नियम के अनुसार इस समय तक ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश से आगे निकलने के लिए 72 रन की जरूरत थी। वो इस स्कोर से 28 रन आगे थे और उन्होंने इस नियम के तहत बांग्लादेश को हरा दिया।

कमिंस ने चटकाए 3 विकेट

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी की। दाएं हाथ के पेसर ने अपने 4 ओवरों में 29 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा लेग स्पिनर एडम जंपा ने दो और स्टार्क, मैक्सवेल और स्टॉयनिस ने एक विकेट चटकाया। बांग्लादेश की तरफ से कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। 

इसे भी पढ़ें: मलिक से तलाक के बाद क्या मोहम्मद शमी से निकाह करेंगी सानिया मिर्जा? पिता ने बता दिया सच

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 21 June 2024 at 12:25 IST