अपडेटेड 8 March 2025 at 09:12 IST
इतनी औकात! हिम्मत है तो छक्का मार... शुभमन को आंख दिखाने वाले पाकिस्तानी अबरार ने कोहली से भी लिया था पंगा, बड़ा खुलासा
IND vs PAK: पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद ने विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि मैच में उन्होंने कोहली से पंगा लिया था।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs PAK, Abrar Ahmed on Virat Kohli: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कंट्री पाकिस्तान का सफर तो 5 दिन के अंदर ही खत्म हो गया। भारत ने जब 23 फरवरी को पाकिस्तान को हराया था तभी पाकिस्तान का पैकअप हो गया था पर ताबूत की आखिरी कील न्यूजीलैंड ने मारी, जब कीवियों ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई।
भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के लेग स्पिनर ने शुभमन गिल का विकेट चटकाया था और उसके बाद उन्हें इशारे में पवेलियन जाने का इशारा किया था। इस दौरान अब पाकिस्तानी स्पिनर ने नया खुलासा करते हुए बताया कि मैच के दौरान उन्होंने विराट कोहली को भी उकसाया था, पर कोहली ने उनपर ध्यान नहीं दिया।
अबरार ने विराट कोहली को उकसाया
अबरार अहमद ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से कहा,
''दुबई में विराट कोहली को गेंदबाजी करने का मेरा बचपन का सपना पूरा हुआ। ये बहुत चुनौतीपूर्ण था और और मैंने उसे चिढ़ाया। मैंने उनसे मेरे ओवर में छक्का मारने के लिए कहा लेकिन वह गुस्सा नहीं हुए। हम सब जानते हैं कि कोहली महान बल्लेबाज हैं लेकिन वह अच्छे व्यक्ति भी हैं। कोहली ने मैच के बाद कहा, ''अच्छी गेंदबाजी की', जिसने मेरा दिन बना दिया।''
अबरार ने कहा, ''मैं कोहली को आदर्श मानकर बड़ा हुआ हूं और अंडर-19 खिलाड़ियों से कहा करता था कि एक दिन मैं उन्हें गेंदबाजी करूंगा। कोहली का फिटनेस शानदार है। जिस तरीके से वह विकेट के बीच में दौड़ते हैं वो देखना शानदार है और और यही बात उन्हें एक अद्वितीय क्रिकेटर बनाती है।''
Advertisement
पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक प्रदर्शन
आपको बता दें कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था और विराट कोहली ने नाबाद 100 रनों की शतकीय पारी खेली थी। ये कोहली के वनडे करियर का 51वां शतक था। बात करें पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी सफर की तो पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में जीत का खाता नहीं खोल पाई। पहले मुकाबले में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 60 रनों से हराया। इसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से धोया और बांग्लादेश के खिलाफ लीग का आखिरी स्टेज मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 8 March 2025 at 09:12 IST