अपडेटेड 8 March 2025 at 08:23 IST
रोजा रखने से... रमजान में शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने पर बवाल, शोएब अख्तर ने ऐसा क्या कहा? फैंस ने घेर लिया
भारत न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले से पहले एक ऐसा गैरजरूरी बवाल छिड़ा हुआ है कि जिसमें अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की भी एंट्री हो चुकी है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Shoaib Akhtar, Mohammed Shami Roza Controversy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने आखिरी पड़ाव की ओर है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए जहां दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं तो वहीं दूसरी ओर एक ऐसा गैरजरूरी बवाल छिड़ा हुआ है कि जिसमें अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की भी एंट्री हो चुकी है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने थीं। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मैदान पर एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए। उनको एनर्जी ड्रिंक पीता देख ये बात तो साफ हो गई कि शमी ने रमजान का रोजा नहीं रखा। फिर क्या था सोशल मीडिया से लेकर हर जगह कई लोग शमी के समर्थन में उतरे तो कई लोग विरोध में। अब इस विवाद में पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी अपनी टांग अड़ा दी है।
शोएब अख्तर ने क्या बोला?
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। उसमें वह एक्सरसाइज करने के बाद ग्राउंड पर चल रहे हैं। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "रोजा कोई बहाना नहीं है। ये एक प्रेरणा है। आपको ट्रेनिंग से कोई नहीं रोक सकता। इसका अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करें।"
फैंस ने शोएब को दिया मुंहतोड़ जवाब
शोएब अख्तर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरु कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि, "बिल्कुल रोजा कोई बहाना नहीं है पर पर आपको अपनी ट्रेनिंग का वीडियो शो ऑफ करने की जरूरत नहीं है।" तो वहीं दूसरे यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, "शमी अपनी कंट्री के लिए खेल रहा है न कि कमेंट्री बॉक्स में कमेंट्री कर रहा है।"
Advertisement
क्या है पूरा माजरा?
ये पूरा मामला उस दिन का है जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी ने मैदान पर एनर्जी ड्रिंक पिया था। ये घटना उसल समय हुई जब रमजान का पवित्र महीना चल रहा था। इस साल रमजान 28 फरवरी की शाम से शुरू हुआ, जिसमें मुसलमान सूर्योदय से सूर्यास्त तक उपवास रखते हैं।
मौलाना शाहाबुद्दीन रजवी ने इसे इस्लामी नियमों का उल्लंघन बताते हुए कहा, “मोहम्मद शमी मशहूर क्रिकेटर हैं, अगर वो मैच खेल रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वह स्वस्थ हैं। ऐसे में उन्हें रोजा रखना चाहिए था लेकिन उन्होंने पानी और एनर्जी ड्रिंक लिया, जिसे पूरी दुनिया ने देखा। ये गलत संदेश देता है। शरियत के अनुसार, वह एक अपराधी हैं और उन्हें अल्लाह को जवाब देना होगा।”
Advertisement
5 दिन के अंदर कटा पाकिस्तान का टिकट
हालांकि मोहम्मद शमी को अपनी देशभक्ति साबित करने की कोई जरूरत नहीं है। लोग उनके समर्थन में भी हैं, जो मानते हैं कि उन्होंने देश को धर्म से ऊपर रखा है। एक तरफ मेजबान पाकिस्तान टीम है जो मेजबानी करने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने के 5 दिन के अंदर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। दूसरी तरफ टीम इंडिया, जो लगातार तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेल रही है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 8 March 2025 at 08:23 IST