अपडेटेड 8 August 2025 at 11:44 IST

क्रिकेट जगत से सनसनीखेज खबर, इंग्लैंड में मैच के दौरान रेप का आरोप लगने पर पाकिस्तानी खिलाड़ी गिरफ्तार

Pakistani Cricketer Haider Ali: पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली को ब्रिटेन में रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। हैदर 3 अगस्त को कैंटरबरी मैदान में MCSAC के खिलाफ मैच खेल रहे थे जब ये गिरफ्तारी हुई।

Follow : Google News Icon  
Haider Ali
Haider Ali | Image: IANS

Pakistani Cricketer Haider Ali: पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली को ब्रिटेन में रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने बेकनहम मैदान से गिरफ्तार किया जहां वो 'पाकिस्तान शाहीन' के साथ यूनाइटेड किंगडम के दौरे पर थे। अब इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हैदर को अस्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया है। 

सामने आई जानकारी की माने तो, एक पाकिस्तानी मूल की लड़की ने ही हैदर अली पर रेप जैसा संगीन आरोप लगाया है। उसका दावा है कि ये घटना 23 जुलाई 2025 को हुई थी। दरअसल, ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने 24 साल के क्रिकेटर को 3 अगस्त को पकड़ा था जिसकी जानकारी अब सामने आई है।

पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली रेप के आरोप में गिरफ्तार

हैदर 3 अगस्त को कैंटरबरी मैदान में MCSAC (मेलबर्न क्रिकेट क्लब की टीम) के खिलाफ मैच खेल रहे थे जब ये गिरफ्तारी हुई। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा किया गया। हालांकि, ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने पाक बैटर का पासपोर्ट जब्त कर लिया है ताकि वो देश छोड़कर जा ना पाएं। 

Haider Ali was arrested in Manchester following a rape allegation and later released on bail. (PCB)

हैदर अली ने रोते हुए खुद को बताया बेकसूर

खबरों के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद हैदर अली रोने लगे और कहा कि वो निर्दोष हैं। दूसरी ओर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि वो जांच में पूरा सहयोग करेंगे और हैदर को मामला लड़ने में सपोर्ट करेंगे। उसने एक पोर्टल से बातचीत में कहा कि उन्होंने जांच पूरी होने तक हैदर को सस्पेंड कर दिया है और ब्रिटेन में वो भी अपनी जांच करेंगे। बोर्ड ने ये भी कहा कि इस मुश्किल समय में वो हैदर अली की कानूनी मदद करेंगे। 

Advertisement

बता दें कि टीम पाकिस्तान शाहीन 17 जुलाई से 6 अगस्त तक यूके के दौरे पर थी और उसने दो तीन दिवसीय मैच खेले और दोनों ही ड्रॉ रहे। इसके बाद तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज में उन्होंने 2-1 से जीत हासिल की। 

ये भी पढ़ेंः IND vs ENG: अंग्रेजों का सपना भारत ने किया चकनाचूर, सीरीज में 2-2 की बराबरी के बाद भी ट्रॉफी पर टीम इंडिया का कैसे हुआ कब्जा?

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 August 2025 at 11:44 IST