अपडेटेड 25 April 2024 at 21:57 IST
आयरलैंड, इंग्लैंड दौरे से चूक सकता है पाकिस्तान का ये स्टार खिलाड़ी, ये है वजह
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी T20 सीरीज के बीच पाकिस्तान के लिए एक चिंता की खबर आई है। दरअसल उसके एक स्टार खिलाड़ी का आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर जाना संदिग्ध है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Pakistan Cricket Team: आगामी T20 वर्ल्ड कप को लेकर सभी टीमों की तैयारियां तेज हैं। भारत में जहां इस वक्त IPL खेला जा रहा है तो वहीं उसका पड़ोसी पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज खेल रहा है। दोनों टीमों के बीच आज गुरुवार को सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है, लेकिन इस बीच बड़ी खबर सामने आई है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के बीच पाकिस्तान के लिए एक चिंता की खबर आई है। दरअसल उसका एक स्टार खिलाड़ी आगामी आयरलैंड और इंग्लैंड से चूक सकता है।
रिजवान का आयरलैंड, इंग्लैंड दौरे पर जाना संदिग्ध
आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे से चूकने वाला ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) हैं। रिजवान (Rizwan) का मई में आयरलैंड (Ireland) और इंग्लैंड (England) दौरे पर जाना संदिग्ध है, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज में भी वो फिटनेस कारणों से बाहर हो गए हैं।
Advertisement
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बुधवार को कहा कि रिजवान और युवा बल्लेबाज इरफान खान नियाजी को फिटनेस कारणों से न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी दो मैचों के लिए नहीं चुना गया है। PCB ने कहा कि बोर्ड के मेडिकल पैनल ने स्कैन रिपोर्ट देखने के बाद उन्हें बाकी दो मैचों से बाहर रखने का फैसला किया। रिजवान को रावलपिंडी में तीसरे T20 मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोट लगी थी। इसके बाद से वो खेल नहीं सके। वहीं इस सीरीज में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले इरफान ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं।
T20 WC से पहले पाक का आयरलैंड-इंग्लैंड दौरा
Advertisement
बता दें कि पाकिस्तान को T20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारी के हिस्से के रूप में आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज खेलनी है। आयरलैंड के खिलाफ जहां 3 मैचों की सीरीज होगी तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 25 April 2024 at 21:57 IST