अपडेटेड 24 August 2024 at 16:56 IST
ये स्टार पाकिस्तानी क्रिकेटर बना पिता, घर आया नन्हा मेहमान; बुमराह की पत्नी ने दी बधाई
क्रिकेट जगत से बड़ी खुशखबरी सामने आई है। पाकिस्तान का एक स्टार क्रिकेटर पिता बना है। जसप्रीत बुमराह की पत्नी ने भी इस खिलाड़ी को पिता बनने पर बधाई दी है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) इस वक्त बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) खेल रही है। एक स्टार खिलाड़ी भी इस सीरीज का हिस्सा है और इस सीरीज के दौरान ही उसे दुनिया की सबसे बड़ी खुशखबरी मिली है।
हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान (Pakistan) के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की, जो पिता बने हैं। शाहीन (Shaheen) के घर नन्हा मेहमान आया है। उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) और उनकी पत्नी अंशा अफरीदी (Ansha Afridi) ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है, जिसका नाम अली यार रखा गया है। जानकारी के मुताबिक अफरीदी परिवार ने शनिवार को आधिकारिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए ये खुशखबरी शेयर की है। बता दें कि शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के जमाई हैं। फरवरी 2023 में शाहीन अफरीदी की शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा के साथ शादी हुई थी और अगस्त 2024 में दोनों माता-पिता बन गए हैं।
बुमराह की पत्नी ने दी बधाई
Advertisement
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के पिता बनने पर भारतीय दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी ने उन्हें बधाई दी है। संजना गणेशन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें बधाई दी है।
बता दें कि 2023 एशिया कप के दौरान शाहीन अफरीदी ने बुमराह को उनके बेटे के जन्म पर खास तोहफे के साथ बधाई दी थी। श्रीलंका में भारत-पाकिस्तान का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जिसके बाद शाहीन बुमराह से मिले उन्हें तोहफा देते हुए बधाई दी थी। संजना गणेशन ने 2023 का ये फोटो शेयर करते हुए शाहीन को बधाई दी है।
Advertisement
PCB चीफ ने बधाई के साथ की तारीफ
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी ने शाहीन अफरीदी को बच्चे के जन्म पर बधाई तो दी ही है, लेकिन साथ ही उनकी जमकर तारीफ भी की है। मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा-
बेटे के जन्म पर बधाई हो शाहीन अफरीदी। परिवार को दुनिया की सारी खुशियां मिलें और अल्लाह परिवार पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे। ये देखकर खुशी हुई कि वो बच्चे के जन्म के बावजूद पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं और अपने नवजात शिशु के साथ बिताए जाने वाले अमूल्य समय को गंवा रहे हैं। पाकिस्तान के प्रति ऐसी अटूट प्रतिबद्धता के लिए खिलाड़ी को बधाई।
2024 पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तानी जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने भी शाहीन को बधाई दी है। उन्होंने शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के साथ-साथ शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को भी नाना बनने पर बधाई दी है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 24 August 2024 at 16:55 IST