Published 16:00 IST, August 24th 2024
रोहित शर्मा फैंस को जल्द देंगे बड़ी खुशखबरी? आने वाला है जूनियर हिटमैन! मिलने लगी बधाई
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिर एक्शन में दिखने वाले हैं, लेकिन इससे पहले उनके दूसरी बार पिता बनने की अटकलें लगाई जी रही हैं।
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) कुछ दिनों बाद बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टेस्ट (Test) और T20 सीरीज (T20 Series) खेलने वाली है। T20 तो नहीं, लेकिन टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक्शन में दिखेंगे। रोहित (Rohit) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट खेलने उतरेगी।
2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 19 सितंबर को होगा। दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हालिया 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था और अब रोहित (Rohit) सिर्फ वनडे और टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। मगर T20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने फैंस को एक और बड़ी खुशखबरी देने वाले हैं। रोहित (Rohit) को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि वो दूसरी बार पिता बनने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ये दावा किया गया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जल्द दूसरे बच्चे के बाप बनने वाले हैं। पोस्ट में कहा गया है कि उनकी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) जल्द दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। ये खबर सही है या नहीं, हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते, लेकिन सोशल मीडिया पर रोहित को बधाई मिलने लगी हैं।
सोशल मीडिया पर रोहित को लेकर वायरल इस पोस्ट पर हालांकि लोगों ने सवाल भी पूछे। कई यूजर्स ने पूछा कि ये बात कितनी वास्तविक है। इसका सोर्स क्या है। तो जिस यूजर ने ये पोस्ट डाला, उसने जवाब में रोहित के किसी रिश्तेदार का हवाला दिया है।
वायरल हो रहा रितिका का वीडियो
आपको बता दें कि थोड़े दिन पहले मुंबई में एक क्रिकेट अवॉर्ड फंक्शन हुआ था। रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका के साथ इसमें पहुंचे थे। रोहित की पत्नी रितिका का इसी फंक्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका पेट थोड़ा बाहर की ओर दिख रहा है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि रितिका (Ritika) प्रेग्नेंट हैं और जल्द बच्चे को जन्म देने वाली हैं, हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं। बता दें कि 13 दिसंबर 2015 को मुंबई के बांद्रा में रोहित (Rohit) और रितिका (Ritika) की शादी हुई थी, जबकि 2018 में रोहित-रितिका पहली बार मां-बाप बने। उनके घर बेटी ने जन्म लिया था, जिसका नाम समायरा है, जो अक्सर स्टेडियम में अपनी मां रितिका के साथ अपने पिता रोहित को सपोर्ट करती हुईं दिखाई देती हैं।
ये भी पढ़ें- एक मैच, तीन सुपर ओवर... TIE की भी हद हो गई, क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा रोमांच
Updated 16:00 IST, August 24th 2024