अपडेटेड 15 November 2024 at 18:27 IST

Champions Trophy: निर्णायक मोड़ पर हिट विकेट हुआ पाकिस्तान, मेजबानी जाएगी... अक्ल ठिकाने आएगी

2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान ने एक और नापाक हरकत की है, जिससे वो खुद हिट विकेट हो गया है।

Follow : Google News Icon  
pakistan shot itself in foot by hosting champions trophy tour in pok
पाकिस्तान हिट विकेट | Image: PCB

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर एक विवाद खत्म नहीं हो रहा था कि पाकिस्तान (Pakistan) ने नए विवाद को जन्म दे दिया है, लेकिन इस बार पाकिस्तान (Pakistan) खुद अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार बैठा है। क्रिकेट की भाषा में कहें तो पाकिस्तान (Pakistan) हिट विकेट हो गया है।  

अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) भारत (India) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के साथ टकराव की स्थिति में है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत सरकार की सलाह का हवाला देते हुए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को BCCI के इस फैसले से अवगत करा दिया है, लेकिन पाकिस्तान है कि जिद्द पर अड़ा हुआ है।

2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तनातनी के बीच पाकिस्तान ने खुद ही अपनी गिल्लियां उड़ा ली हैं। पाकिस्तान ने चालाकी दिखाते हुए एक नापाक हरकत डाली है, जो उस पर बहुत भारी पड़ सकती है। 

पाकिस्तान की नापाक हरकत नाकाम

Advertisement

दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की एक घोषणा की बात कर रहे हैं। आपको ध्यान होगा PCB ने कल यानि गुरुवार, 14 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा ऐलान किया था, जो चैंपियंस ट्रॉफी टूर को लेकर था। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप या अन्य किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट से पहले उस खिताब का टूर होता है। मेजबान देश में जगह-जगह ट्रॉफी को फैंस के बीच लेकर जाया जाता है। चूंकि पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान है, इसलिए कल चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान पहुंची थी। 

PCB ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी टूर का ऐलान तो किया, लेकिन विवाद खड़ा कर दिया। दरअसल पाकिस्तान ने 16 नवंबर को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी टूर के लिए स्कार्दू, हुंजा और मुजफराबाद जैसी जगहों को भी चुना है, जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) का हिस्सा हैं, लेकिन आपको बता दें कि पाकिस्तान ने जानबूझकर PoK को चुना, ताकि माहौल बिगाड़ा जा सके। दुनिया जानती है कि PoK को लेकर पाकिस्तान हमेशा झूठ फैलाता आया। पाकिस्तान ने धोखे से भारत के कश्मीर पर कब्जा किया। असल में तो कभी कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा था ही नहीं।

Advertisement

ICC ने वेन्यू बदलने के लिए कहा

इस मुद्दे पर हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने संज्ञान लिया है। भारत की आपत्ति के बाद ICC ने PCB को चैंपियंस ट्रॉफी टूर के वेन्यू में बदलाव के लिए कहा है। ICC ने पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर यानि PoK के किसी भी क्षेत्र में चैंपियंस ट्रॉफी टूर को रद्द कर दिया है। 

अब पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनने की नौबत आ गई है। जानकारी के मुताबिक अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल पर राजी नहीं होता है तो ICC किसी दूसरे देश में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) कराएगा। पहले इस लिस्ट में UAE, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका ( South Africa ) का नाम था, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भार (India) भी मेजबानी कर सकता है। 

ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: पाकिस्तान को करारा झटका, PoK में नहीं होगा चैंपियंस ट्रॉफी टूर; ICC का आदेश

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 15 November 2024 at 18:27 IST