अपडेटेड 11 November 2024 at 20:57 IST
अगर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनी तो पाकिस्तान… PAK मीडिया की रिपोर्ट्स से क्रिकेट जगत में खलबली
पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान मीडिया के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जो क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा देगी।
- खेल समाचार
- 2 min read

ICC Champions Trophy 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि ICC टूर्नामेंट्स को लेकर फैंस काफी उत्साह रहते हैं, क्योंकि ICC टूर्नामेंट्स में उन्हें क्रिकेट के चिर प्रतिद्वंद्वियों भारत (India) और पाकिस्तान ( Pakistan ) के बीच महासंग्राम देखने को मिलता है।
वैसे तो क्रिकेट प्रेमियों को भारत-पाकिस्तान (IND v PAK) की भिड़ंत देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है, लेकन पिछले दो सालों में इन चिर प्रतिद्वंद्वियों में काफी मुकाबले देखने को मिले हैं। एशिया कप (Asia Cup), वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) और फिर T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) । अब जिस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होनी है वो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) है।
2025 में पाकिस्तान ( Pakistan ) की मेजबानी में होने वाले इस ICC टूर्नामेंट को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। ये तब है, जब इसके आयोजन में कई महीने पड़े हैं। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी इस वक्त सुर्खियों में हैं, जिसकी वजह पाकिस्तान है। दरअसल ICC ने काफी सालों बाद पाकिस्तान ( Pakistan ) को किसी टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी है, लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से इनकार कर दिया है। ऐसे में अब पाकिस्तान के पास टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराने के अलावा और कोई चारा नहीं बचा है।
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनी तो पाकिस्तान…
Advertisement
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर मचे बवाल के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान मीडिया (PAK Media) ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान मीडिया (PAK Media) की इस रिपोर्ट से क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है।
पाकिस्तान (Pakistan) के जाने-माने अंग्रेजी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक अगर पाकिस्तान (Pakistan) से मेजबानी का अधिकार छीन लिया गया तो पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से हट सकता है।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 11 November 2024 at 20:55 IST