अपडेटेड 10 July 2024 at 19:15 IST
पाकिस्तान क्रिकेट से बड़ी खबर, हेड कोच गैरी कर्स्टन ने PCB चीफ से की शाहीन अफरीदी की शिकायत
पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहीन अफरीदी को लेकर एक शर्मनाक खबर आ रही है। शाहीन ने T20 वर्ल्ड कप के दौरान कोच के साथ बुरा बर्ताव किया, जिसकी शिकायक की गई है।
- खेल समाचार
- 2 min read

T20 World Cup 2024: पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistan Cricketer) और उनकी हरकतें पूरी दुनिया में मशहूर हैं। उनसे बड़ा कोई नौटंकीबाज नहीं है। इतना ही नहीं फैंस के साथ उनका बुरा बर्ताव भी सबने देखा है, जिसका ताजा उदाहरण हाल ही में अमेरिका (America) में देखने को मिला था, जब हारिस रऊफ (Haris Rauf) होटल के बाहर एक फैन को मारने तक के लिए उतारू हो गए थे।
ये तो मामला फैन और रऊफ का था, लेकिन शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने तो सारी हदें ही पार कर दी हैं। रऊफ की तो फिर भी फैन के साथ बहसबाजी हुई, लेकिन शाहीन (Shaheen) ने अपने हेड कोच (Head Coach) तक को नहीं बख्शा। खबर है कि शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने हालिया T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के दौरान टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन (Garry Kirsten) और सहायक कोच अजहर महमूद (Azhar Mahmood) के साथ बुरा बर्ताव किया था, जिसकी अब कर्स्टन (Kirsten) और महमूद (Mahmood) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) से शिकायत की है।
बता दें कि गैरी कर्स्टन इस समय पाकिस्तान में हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हेड कोच गैरी कर्स्टन और सहायक कोच अजहर महमूद PCB हेडक्वार्टर में नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा कल मंगलवार को PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने लाहौर में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के साथ भी बैठक की थी, जिसमें कोच गैरी कर्स्टन और अजहर महमूद भी मौजूद थे। कहा जा रहा है कि इस मीटिंग या इसके इतर दोनों कोचों ने PCB अध्यक्ष से शाहीन की शिकायत की।
Advertisement
पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा न्यूज के मुताबिक गैरी कर्स्टन और अजहर महमूद ने PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी से आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के अलावा 2024 T20 वर्ल्ड कप के दौरान शाहीन अफरीदी के दुर्व्यवहार और खराब रवैये की शिकायत की है।
ये भी पढ़ें- इधर गंभीर ने ली द्रविड़ की जगह, उधर रोहित की पत्नी ने बोल दी बड़ी बात; क्या कहा जो वायरल हो गया
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 10 July 2024 at 19:11 IST