अपडेटेड 10 July 2024 at 16:34 IST
इधर गंभीर ने ली द्रविड़ की जगह, उधर रोहित की पत्नी ने बोल दी बड़ी बात; क्या कहा जो वायरल हो गया
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ने पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए एक पोस्ट किया, जो काफी वायरल हो रहा है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Team India Head Coach: भारतीय क्रिकेट फैंस (Indian Cricket Fans) इस समय खुद को काफी खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं, क्योंकि भारत (India) विश्व विजेता (World Champion) बना है। इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बने अभी कुछ ही दिन हुए थे कि भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) में एक नए युग की शुरुआत हो गई है। जी हां 42 साल के गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के नए हेड कोच बन गए हैं।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के भारत के कोच बनने के बाद से काफी रिएक्शन आ रहे हैं, लेकिन हम आपको भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) के एक पोस्ट में बता रहे हैं। दरअसल कल मंगलवार को जब गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह ली तो उसके ठीक बाद रोहित (Rohit) की पत्नी रितिका (Ritika) ने एक पोस्ट किया। ये पोस्ट द्रविड़ (Dravid) के लिए था, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पहले आपको रितिका (Ritika) का वो पोस्ट दिखाते हैं।
रितिका ने पोस्ट में क्या लिखा?
रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने इस पोस्ट में रोहित और द्रविड़ का T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा-
Advertisement
बहुत सारे इमोशन्स। आप हमारे पूरे परिवार के लिए बहुत मायने रखते हैं। आप बहुत याद आओगे। मुझे लगता है कि सैमी तुम्हें सबसे ज्यादा याद करेगी।
रितिका ने इस पोस्ट में अपनी बेटी समायरा का भी जिक्र किया, जिन्हें सैमी के नाम से पुकारते हैं। दरअसल रोहित का राहुल द्रविड़ से जुड़ाव किसी से छिपा नहीं है। रोहित ही नहीं उनके पूरे परिवार पत्नी और बेटी की द्रविड़ से काफी अच्छी बॉन्डिंग है।
रोहित ने भी किया इमोशनल पोस्ट
Advertisement
रितिका से ठीक पहले रोहित ने द्रविड़ के लिए दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा था। इसमें उन्होंने द्रविड़ के साथ अपनी यादगार तस्वीरों को शेयर किया था और उनकी कोचिंग में खेलने को अपना सौभाग्य बताया था। रोहित ने ये तक कहा था कि उनकी पत्नी द्रविड़ को उनकी वर्क वाइफ कहती हैं।
बता दें कि बीते दिनों राहुल द्रविड़ ने ये खुलासा किया था कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद हेड कोच के रूप में उन्होंने अपना कार्यकाल रोहित शर्मा के कहने पर बढ़ाया था। द्रविड़ ने कहा कि वो वनडे वर्ल्ड कप के बाद कोचिंग छोड़ने का मन बना चुके थे, लेकिन रोहित ने उन्हें इसे 2024 T20 वर्ल्ड कप तक जारी रखने के लिए कहा। रोहित ने फॉन कॉल के बाद ही द्रविड़ ने अपना कार्यकाल बढ़ाया।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 10 July 2024 at 16:12 IST