अपडेटेड 1 March 2025 at 19:02 IST
पाकिस्तान ने ICC को लगाया चूना! वाइपर से पानी सुखाते हुए मैदानकर्मी गिरा धड़ाम, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैरान; VIDEO
मैदान से पानी हटाने के दौरान पाकिस्तान के ग्राउंड स्टाफ का पैर फिसला और वो धड़ाम से गिर गया। मैदान पर ये ड्रामा देख ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हैरान रह गए।
- खेल समाचार
- 3 min read

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में पाकिस्तान (Pakistan) के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। 29 सालों के लंबे इंतजार के बाद उनके देश में आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन तो हुआ लेकिन मेजबान महज 6 दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई। ऊपर से मौसम भी उनका साथ नहीं दे रहा है। अब तक 3 मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गए हैं, जिससे चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच कम होते दिख रहा है। शुक्रवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच भी बारिश के भेंट चढ़ गया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य की तरफ तेजी से भाग रही थी, लेकिन 12.5 ओवर के बाद बारिश ने एंट्री मारी और फिर खेल शुरू नहीं हो सका। दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो धमाल मचा रहा है। सिर्फ आधे घंटे की बारिश में लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम तालाब में तब्दील हो गया और इसके साथ ही मेजबान पाकिस्तान की पोल खुल गई।
मैदान सुखाते हुए गिरा ग्राउंड स्टाफ
ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच के दौरान हुई बारिश ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की व्यवस्था की पोल खोल दी। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि मैदानकर्मी वाइपर से ग्राउंड सुखाने की कोशिश कर रहे हैं। बारिश रुकने के बाद भी मैदान का हाल बुरा था। हालांकि, ग्राउंड को फिर भी पूरी तरह से कवर नहीं किया गया था। मैदान से पानी हटाने के दौरान एक ग्राउंड स्टाफ का पैर फिसला और वो धड़ाम से गिर गया। मैदान पर ये ड्रामा देख ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हैरान रह गए और उनका रिएक्शन देखने लायक था।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की नहीं रुकी हंसी
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मैदान पर ये ड्रामा देख ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की भी हंसी नहीं रुकी। कैमरे का फोकस उनपर गया और ड्रेसिंग रूम में सारे हंसते हुए देखे। सोशल मीडिया पर फैंस मजा लेते हुए कह रहे हैं कि पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के नाम पर ICC को चूना लगा दिया। एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान में मैदान से पानी हटाने का गजब तरीका है।
Advertisement
मोहम्मद कैफ ने उठाए सवाल
टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की तैयारियों पर सवाल खड़े किए। कैफ ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि यह शर्म की बात है कि रावलपिंडी मैदान को पूरी तरह से कवर नहीं किया गया है। इतना महत्वपूर्ण मैच - दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया खराब हो सकता है क्योंकि किसी ने भी इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया। क्या मेजबानों ने आईसीसी के पैसे का समझदारी से इस्तेमाल नहीं किया।
इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड ने तोड़ा अफगानिस्तान का दिल, सेमीफाइनल में 4 टीमें कन्फर्म, भारत का सामना कब और किससे होगा?
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 1 March 2025 at 19:02 IST