अपडेटेड 12 November 2024 at 11:18 IST
पाकिस्तान फैंस ने हद की, सूर्या को घेरकर पूछा- चैंपियंस ट्रॉफी खेलने क्यों नहीं आ रहे? मिला ये जवाब
Suryakumar Yadav-Pakistan Fans: पाक फैंस ने सूर्या के आगे चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान आने की गुहार लगाई। सूर्या ने मजेदार जवाब दिया।
- खेल समाचार
- 3 min read

Suryakumar Yadav on Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर फैंस का जोश अभी से हाई है। हालांकि, सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगले साल होने वाले मेगा इवेंट का आयोजन पाकिस्तान में होगा या नहीं। बीसीसीआई ने तो ICC को साफ कर दिया कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। पड़ोसी मुल्क भी भारतीय टीम को अपने देश बुलाने की जिद्द पर अड़ा है। इसी बीच साउथ अफ्रीका से एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तानी फैन टीम इंडिया के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव से एक सवाल पूछ रहे हैं। सूर्या ने भी पाक फैन को मजेदार जवाब दिया।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी धरती पर 4 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। अभी तक दो मुकाबले हुए हैं। पहला मैच भारतीय टीम ने जीता और दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका के नाम रहा। बुधवार, 13 नवंबर को होने वाले तीसरे मैच से पहले एक पाकिस्तानी फैन ने सूर्यकुमार यादव से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जुड़ा सवाल पूछ लिया।
सूर्या से पाक फैन ने पूछा सवाल
सेंचुरियन में होने वाले तीसरे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी बाहर मस्ती करने गए थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात पाकिस्तान फैंस से हुई। एक ने हिम्मत दिखाते हुए सूर्यकुमार यादव से पूछा- आप चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं? इस सवाल का सूर्या ने मजेदार जवाब दिया।
मेरे हाथ में थोड़ी ही है
Advertisement
पाक फैंस ने सूर्या के आगे चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान आने की गुहार लगाई। सूर्यकुमार यादव ने जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़े ही है।
चैंपियंस ट्रॉफी पर बढ़ा विवाद
Advertisement
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी भले ही पाकिस्तान को मिली है, लेकिन भारत चाहता है कि ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा। हालांकि, पड़ोसी मुल्क अभी तक इसके लिए तैयार नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने आईसीसी को टूर्नामेंट से हटने की धमकी भी दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस अहम टूर्नामेंट को लेकर आईसीसी क्या फैसला लेता है।
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम की बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा मैच बुधवार, 13 नवंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा। 4 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पिछले मुकाबले में भारत को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 November 2024 at 11:18 IST