अपडेटेड 4 September 2025 at 12:32 IST
इस पाकिस्तानी क्रिकेटर पर लंदन में लगा था रेप का आरोप, अब कोर्ट ने सुना दिया बड़ा फैसला
Pakistan Cricketer Haider Ali: पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली को ब्रिटिश पुलिस ने बीच मैदान से गिरफ्तार कर लिया था। आरोप इतना गंभीर था कि ऐसी कयास लगाई जा रही थी कि 24 की उम्र में ही उनका करियर तबाह हो जाएगा। हालांकि, पाक क्रिकेटर को कोर्ट के इस फैसले से सांस में सांस आई होगी।
- खेल समाचार
- 2 min read

Pakistan Cricketer Haider Ali: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे हैदर अली बाल-बाल बच गए हैं। 24 वर्षीय खिलाड़ी को लंदन की एक अदालत ने दुष्कर्म के मामले में बड़ी राहत दी है। हैदर अली पर कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश महिला के साथ रेप करने का आरोप लगा था। अब कोई ठोस सबूत नहीं मिलने की वजह से उन्हें आरोपों से बरी कर दिया है।
पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली को ब्रिटिश पुलिस ने बीच मैदान से गिरफ्तार कर लिया था। आरोप इतना गंभीर था कि ऐसी कयास लगाई जा रही थी कि 24 की उम्र में ही उनका करियर तबाह हो जाएगा। हालांकि, पाक क्रिकेटर को कोर्ट के इस फैसले से सांस में सांस आई होगी।
पाक क्रिकेटर हैदर अली को बड़ी राहत
दाएं हाथ के बल्लेबाज को एक ब्रिटिश-पाकिस्तानी महिला के आरोपों के बाद 4 अगस्त को केंट के स्पिटफायर काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में गिरफ्तार किया गया था। रिपोर्टों के अनुसार, महिला ने आरोप लगाया कि दोनों की पहली मुलाक़ात 23 जुलाई को मैनचेस्टर के एक होटल में हुई थी, जहां कथित घटना घटी थी, और शिकायत दर्ज कराने से पहले 1 अगस्त को एशफोर्ड में भी उनकी मुलाकात हुई थी।
अली ने पूरी जांच के दौरान अपनी बेगुनाही का दावा किया, आरोपों को "चौंकाने वाला" और "झूठा" बताया और जोर देकर कहा कि वह उस महिला को एक दोस्त के तौर पर जानता था। उसने अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया और पूछताछ के दौरान उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
Advertisement
PCB ने क्या कहा?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पुष्टि की है कि कार्यवाही के दौरान हैदर अली को उचित कानूनी सहायता मिली। उनका प्रतिनिधित्व आपराधिक कानून बैरिस्टर मोईन खान ने किया और पीसीबी ने कहा कि बोर्ड के खिलाड़ी कल्याण प्रोटोकॉल और आचार संहिता के अनुसार क्रिकेटर के अधिकारों की रक्षा की गई।
हैदर अली का करियर
अक्टूबर 2000 में अटक में जन्मे हैदर अली को पाकिस्तान के सबसे प्रतिभाशाली सीमित ओवरों के खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। उन्होंने 2020 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय और उसी साल बाद में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया। 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, अली ने 17.41 की औसत और 124.69 के स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं, जिनमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनका वनडे अनुभव दो मैचों का है, जिसमें उन्होंने 21 की औसत से 42 रन बनाए हैं।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 4 September 2025 at 12:32 IST