अपडेटेड 4 September 2025 at 07:55 IST
धोनी के साथ पीएंगे... हुक्का 'वॉर' पर आखिरकार खौला इरफान पठान का खून, तहलका मचा रहे VIDEO पर ये क्या कह दिया?
Irfan Pathan On Hookah Controversy: अचानक से इरफान पठान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर हुक्का पीने का आरोप लगा रहे हैं। इसके साथ ही इरफान पठान ने ये दावा किया था कि वो किसी के रूम में जाकर हुक्का सेट नहीं करते थे, इसलिए उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Irfan Pathan On Hookah Controversy: भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। अचानक से पठान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर हुक्का पीने का आरोप लगा रहे हैं। इसके साथ ही इरफान पठान ने ये दावा किया था कि वो किसी के रूम में जाकर हुक्का सेट नहीं करते थे, इसलिए उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। काफी बवाल मचने के बाद इरफान पठान के सब्र का बांध टूटा और उन्होंने इसपर अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल, पूर्व ऑलराउंडर ने बुधवार, 3 सितंबर को टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। यहीं पर एक फैन ने कुछ ऐसा पूछा जिसका जवाब देने से पठान खुद को नहीं रोक पाए।
धोनी-पठान में हुक्का 'वॉर'
इरफान पठान ने शमी को जन्मदिन की बधाई देते हुए X पर लिखा, ''सीम किंग मोहम्मद शमी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। जल्द ही भारत के लिए आपकी गेंदबाजी देखने काइंतजार रहेगा। आपका दिन मंगलमय हो।''
इरफान पठान के इस पोस्ट पर कमेंट करते एक फैन ने लिखा- पठान भाई... उस हुक्के का क्या हुआ? इसका जवाब देते हुए बाएं हाथ के पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि मैं और एमएस धोनी साथ में बैठकर पीएंगे। इसके बाद इरफान पठान ने वायरल हो रहे वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि आधा दशक पुराना वीडियो अब बयान के संदर्भ को तोड़-मरोड़कर पेश करते हुए सामने आया है। ये फैन वॉर है या पीआर लॉबी?
Advertisement
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, इरफान पठान ने कई साल पहले एक इंटरव्यू में बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था कि 2008 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वो अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन फिर भी तत्कालीन कप्तान एमएस धोनी उनकी बॉलिंग से खुश नहीं थे। फिर इरफान ने मजाक-मजाक में कहा कि मैं किसी के रूम में जाकर हुक्का भी तो सेट नहीं कर सकता ना, क्योंकि पठानों को अपनी इज्जत भी तो प्यारी होती है। उन्होंने बिना नाम लिए ये कह दिया कि धोनी होटल रूम में हुक्का पीते थे और कुछ खिलाड़ी उनके लिए ये सबकुछ सेट करते थे। अब वही वीडियो एक बार फिर वायरल हुआ है, जिसपर बवाल मचा है।
इसे भी पढ़ें: Asia Cup: पाकिस्तान में नहीं जान... टीम इंडिया इस टीम से रहना सावधान! इरफान पठान ने बताई बड़ी वजह
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 4 September 2025 at 07:55 IST