Published 12:53 IST, September 19th 2024
'इस्लाम कबूल कर लो...' पाकिस्तानी क्रिकेटर ने मैदान पर की थी हद पार, किसे दी धर्म बदलने की नसीहत?
2014 में पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर अहमद शहजाद ने श्रीलंकाई स्टार खिलाड़ी को इस्लाम धर्म कबूलने की नसीहत दी थी। ये वीडियो खूब वायरल हुआ था।
रिपब्लिक भारत की स्पेशल स्टोरी में आज बात करेंगे पाकिस्तान क्रिक्रेट टीम की जो मैदान पर खेल के साथ-साथ मैच फिक्सिंग, बॉल टेंपरिंग और विवादित बयान के कारण भी सुर्खियों में रहती है। बात है साल 2014 की जब श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद ने कुछ ऐसा कहा जिससे पाकिस्तान के साथ-साथ पूरा क्रिक्रेट जगत शर्मसार हो गया।
कहते हैं खेल किसी में भेदभाव नहीं करता। आप किस जाति, धर्म से आते हो ये मायने नहीं रखता, बस आप में देश के लिए जीतने की भूख और हुनर होनी चाहिए। खेल के दौरान थोड़ा बहुत गर्मागर्मी होना भी जरूरी है। खिलाड़ी विरोधियों को मानसिक रूप से परेशान करने के लिए स्लेजिंग करते हैं, लेकिन 2014 में पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर अहमद शहजाद ने हद पार कर दी थी। उन्होंने मैच के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते वक्त श्रीलंकाई क्रिकेटर को धर्म बदलने की नसीहत दी थी, जिसपर काफी हंगामा मचा था।
'इस्लाम कबूल कर लो जन्नत मिलेगी'
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीम के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ रहे थे तब अहमद शहजाद ने श्रीलंका के महान बल्लेबाज रहे तिलकरत्ने दिलशान से कहा था कि अगर आप गैर मुस्लिम हैं और फिर आप इस्लाम धर्म कबूल करते हैं तो चाहे आपने जिंदगी में कुछ भी किया हो, आपको जन्नत मिलेगी। बीच मैदान पर शहजाद की ये नसीहत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी और फैंस ने इस हरकत के लिए उन्हें जमकर फटकार लगाई थी। हालांकि, इस मामले में दिलशान ने शहजाद से क्या कहा उसकी रिकॉर्डिंग सामने नहीं आ सकी और इसलिए पाकिस्तानी खिलाड़ी पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई।
मुस्लिम से बौद्ध बने थे तिलकरत्ने दिलशान
बता दें कि तिलकरत्ने दिलशान का जन्म एक मुस्लिम पिता और बौद्ध माता के घर में हुआ था। उनके पिता ने उनका नाम तुवान मोहम्मद दिलशान रखा था। श्रीलंका के लिए डेब्यू करने से पहले उन्होंने 16 साल की आयु में इस्लाम धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपना लिया और अपना नाम भी बदल लिया।
तिलकरत्ने दिलशान का क्रिक्रेट करियर
साल 1999 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले तिलकरत्ने दिलशान ने श्रीलंका के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली। दाएं हाथ के खिलाड़ी ने 87 टेस्ट, 330 वनडे और 80 टी20 मैच खेले और 21 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए। बल्लेबाजी के साथ-साथ दिलशान ने गेंदबाजी से भी जलवा दिखाया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 154 विकेट चटकाए।
इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं बदला... 26 ओवर में काम तमाम! अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को रौंदकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड
Updated 12:53 IST, September 19th 2024