अपडेटेड 19 September 2024 at 07:01 IST

इसे कहते हैं बदला... 26 ओवर में काम तमाम! अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को रौंदकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Afghanistan vs South Africa: अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में हराकर इतिहास रच दिया। उमरजई और गुलबदीन ने समझदारी से बैटिंग कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

Follow : Google News Icon  
Afghanistan beat South Africa
Afghanistan beat South Africa | Image: Afghanistan Cricket Board

Afghanistan vs South Africa ODI: अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में हराकर इतिहास रच दिया। बुधवार को शारजाह में खेले गए मैच में अफगान ने महज 26 ओवरों में साउथ अफ्रीका का काम तमाम कर दिया और इसी साल T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली दर्दनाक हार का बदला ले लिया। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को सिर्फ 106 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई और गुलबदीन नायब ने समझदारी से बैटिंग कर अपनी टीम को 6 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिला दी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली ये जीत अफगानिस्तान के लिए ऐतिहासिक है। भारत को छोड़ दें तो दुनिया की कोई ऐसी टेस्ट प्लेइंग टीम नहीं बची जिसे अफगानिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं हराया हो। पिछले 4-5 सालों में इस टीम का प्रदर्शन काबिल ए तारीफ रहा है।

AFG vs SA: अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत

शारजाह में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि, उनका ये दांव उल्टा पड़ा और 10 ओवर के भीतर उन्होंने सिर्फ 36 रन बनाकर अपने 7 विकेट खो दिए। अफगान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी और ऑफ स्पिनर अल्लाह गजनफर ने शानदार गेंदबाजी की और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया। ऑलराउंडर वियान मूल्डर ने 52 रनों की अच्छी पारी खेलकर अपनी टीम को जैसे-तैसे 106 रनों तक पहुंचाया। फारूकी ने 7 ओवर में 35 रन देकर 4 और गजनफर ने 10 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। चोट के बाद वापसी कर रहे स्टार स्पिनर राशिद खान ने भी 2 विकेट हासिल किए।

T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का बदला

Advertisement

बता दें कि हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था। राशिद खान की अगुवाई वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। हालांकि, साउथ अफ्रीका ने उनके सपने को तोड़ दिया और अफगानिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। अब अफगानिस्तान ने प्रोटियाज को बुरी तरह रौंदकर अपने जख्म को थोड़ा हल्का जरूर किया है। दोनों देशों के बीच चल रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 सितंबर को शारजहा में खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए गौतम गंभीर की खिलाड़ियों को अहम सलाह

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 September 2024 at 07:01 IST