Published 18:17 IST, October 11th 2024
'हम नहीं कर पा रहे', इंग्लैंड ने पीटा तो PAK कप्तान मसूद ने रोया दुखड़ा; बोले- कड़वी सच्चाई...
पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने इंग्लैंड के खिलाफ बुरी तरह हार के बाद अपना दुखड़ा रोया है। उन्होंने सरेंडर कर दिया है।
PAK v ENG: पाकिस्तान ( Pakistan ) के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 556 रन बनाने के बावजूद मिली शर्मनाक हार से वो मायूस हैं।
पाकिस्तान किसी टेस्ट की पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बावजूद हारने वाली पहली टीम बन गई।
पाक कप्तान ने रोया दुखड़ा
मसूद ने मैच के बाद मीडिया से कहा-
फिर हारना निराशाजनक है। इंग्लैंड ने मैच जीतने का रास्ता बनाया। कड़वी सच्चाई यही है कि टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन टीमें जीत के रास्ते बना लेती हैं।
पहली पारी में अच्छा खेलकर भी हार गया पाकिस्तान
बता दें कि मसूद ने पहली पारी में 151 रन बनाए थे, जिसकी मदद से पाकिस्तान ने बड़ा स्कोर बनाया, लेकिन इंग्लैंड ने पहली पारी 7 विकेट पर 823 रन पर घोषित की। हैरी ब्रूक ने 317 और जो रूट ने 262 रन बनाए। मसूद ने कहा-
मैं ये नहीं कहूंगा कि मानसिक रूप से मेरी टीम कमजोर है, लेकिन हमें लगा था कि तीसरे दिन पिच टूटने लगेगी, मगर आखिरकार आपको 20 विकेट लेने आने चाहिए और पिछले कुछ समय से हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।
पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि हमने मुल्तान में 2022 के बाद पहली बार टेस्ट खेला और क्यूरेटर या मैदानकर्मियों से बात करने का मौका नहीं मिल सका। उन्होंने कहा-
इस बार मुल्तान में दोनों टीमें अलग थीं, लेकिन हमें हालात के अनुरूप ढलना सीखना होगा, क्योंकि पिचों का स्वभाव रोज बदलता है।
बाबर के खराब फॉर्म पर क्या बोले मसूद?
बाबर आजम के लगातार खराब फॉर्म के बारे में पाकिस्तानी टेस्ट कप्तान ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में आप उम्मीद करते हैं कि बाबर जैसे खिलाड़ी अगली पारी बड़ी खेलेंगे। उन्होंने कहा-
हम बैठकर आत्ममंथन करेंगे और अगले टेस्ट की टीम पर फैसला लेंगे।
पाकिस्तान पिछले कुछ समय से लगातार घर पर मैच हार रहा है, जिससे उसकी काफी फजीहत हो रही है।
ये भी पढ़ें- खिलाड़ी छोड़िए Manu Bhaker के आगे मॉडल भी फेल, रैंप वॉक से मचाई तबाही; लुक देख उड़ जाएंगे होश- VIDEO
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 18:17 IST, October 11th 2024