अपडेटेड 21 August 2024 at 20:14 IST
बांग्लादेश ने PAK की कर दी मिट्टी पलीद...बाबर की खटिया खड़ी, नहीं खोल पाए खाता; सोशल मीडिया पर ट्रोल
BAN vs PAK पहले टेस्ट मुकाबले में बाबर आजम बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना हो गए। जिसके बाद से फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरु कर दिया।
- खेल समाचार
- 3 min read

PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश (Pakistan vs Bangladesh) के बीच खेले दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला टेस्ट मुकाबला बारिश के कारण कुछ देरी से शुरु हुआ। पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शुरु से ही इस मुकाबले में पकड़ बनाकर रखी और 16 रन के छोटे स्कोर पर पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों को ढेर कर दिया। इन बल्लेबाजों की लिस्ट में बाबर आजम (Babar Azam) का नाम भी शामिल रह। बाबर आजम पहले टेस्ट मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना हो गए।
बाबर आजम बिना खाता खोले आउट
बाबर ने सिर्फ दो गेंद का सामना किया था और उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। इस तरह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बाबर आजम की शुरुआत बहुत ही निराशाजनक हुई है। बाबर आजम को बांग्लादेश के शरीफुल इस्लाम ने लिटन दास के हाथों कैच आउट कराया। इस तरह लंबे समय बाद अपने घर में टेस्ट मैच खेल रहे बाबर आजम को शून्य पर आउट होने के बाद शर्मसार होना पड़ गया।
पाकिस्तान का पहला विकेट अब्ब्दुला शफीक के रूप में उस वक्त गिरा, जब टीम का स्कोर केवल 3 ही रन था। वे केवल दो ही रन अपनी टीम के लिए जोड़ सके। टीम को दूसरा झटका तब लगा, जब कप्तान शान मसूद केवल 6 रन बनाकर चलते बने। तब तक टीम का स्कोर 14 रन ही हो पाया था। बाबर आजम नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आए। उम्मीद की जा रही थी कि दो विकेट गिरने के बाद इस पर थोड़ी लगाम लगेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। बाबर आजम दूसरी ही बॉल पर बिना खाता खोले आउट हो गए। इससे पाकिस्तान के 16 रन के अंदर ही 3 विकेट गिर गए। इस दौरान पाकिस्तान की टीम काफी प्रेशर में नजर आई।
Advertisement
पहली बार बाबर आजम के साथ हुआ ऐसा
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में 8 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। लेकिन ये पहली बार है जब बाबर अपनी सरजमीं यानी पाकिस्तान में शून्य पर आउट हो गए। पाकिस्तान टीम लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेलती नजर आ रही है। ऐसे में टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी।
बांग्लादेश और पाकिस्तान टीम का प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, आगा सलमान, शाहीन शाह अफरीदी
Advertisement
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, नाहिद राणा, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद
ये भी पढ़ें- Kolkata Rape Case: सौरव गांगुली के बयान पर हसीन जहां का पारा गरम, बोलीं- उनके लिए औरत मनोरंजन... | Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 21 August 2024 at 20:14 IST