अपडेटेड 21 August 2024 at 18:38 IST

Kolkata Rape Case: सौरव गांगुली के बयान पर हसीन जहां का पारा गरम, बोलीं- उनके लिए औरत मनोरंजन...

कोलकाता रेप कांड पर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान पर फूटा शमी की वाइफ हसीन जहां का गुस्सा। बोलीं- आप जैसे लोगों के लिए औरत मनोरंजन की चीज।

Follow : Google News Icon  
Haseen Jahan Target Sourav Ganguly
Haseen Jahan Target Sourav Ganguly | Image: Instagarm/ AP

Haseen Jahan Target Sourav Ganguly: कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप हादसे (Kolkata Rape Case) ने एक बार फिर से पूरे देश को हिला दिया है। रेप करने के बाद से ट्रेनी डॉक्टर की हत्या कर दी गई। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है।

इस बीच टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा था कि ऐसे कभी-कभार होने वाली घटना से पूरी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल करना सही नहीं होगा क्योंकि ये सिर्फ एक ही घटना है। इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों को कड़ी सजा देने की बात कही थी। सौरव गांगुली के इस बयान पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वाइफ हसीन जहां (Haseen Jahn) ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर लताड़ लगाई है।

हसीन जहां ने सौरव गांगुली को सुनाई खरी-खोटी 

मोहम्मद शमी और हसीन जहां अभी अलग रह रहे हैं और उनके तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन ने सौरव गांगुली के वीडियो पर निशाना साधते हुए लिखा, 'सौरव गांगुली जैसे लोगों के लिए औरत सिर्फ इंटरटेंमेंट और इंजॉय करने की चीज है शायद तभी उन्होंने बोला है कि एक रेप केस जैसी दुर्घटनाएं सारी दुनिया में घटती है। इसमें सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल नहीं उठनी चाहिए। पश्चिम बंगाल और भारत औरतों के लिए सुरक्षित है। दरअसल सौरव जी की बेटी अभी तक सुरक्षित है इसलिए आपको दूसरों का दर्द समझ में नहीं आएगा।'

हसीन जहां ने आगे लिखा कि, आप क्या हैं ये बात तो मैं 2018 में ही समझ और जान गई थी। अब बंगालियों के लिए ये जानना बहुत जरूरी है। क्योंकि जरूरी नहीं कि अगर आप एक अच्छे क्रिकेटर हो तो एक अच्छे इंसान भी होंगे। वैसे खुदा कसम बंगाली बुद्धि एकमात्रा आप ही इस्तेमाल करते आए हैं।

Advertisement

सौरव गांगुली ने बदली प्रोफाइल फोटो 

सौरव गांगुली ने सोमवार, 19 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदल दी थी। उन्होंने अपनी फोटो हटाकर ब्लैक कर दिया था। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हुए मर्डर के विरोध में ही सौरव गांगुली ने ऐसा किया। 

ये भी पढ़ें- 'मैं जिम्मी जैसा नहीं...', बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले मिचेल स्टार्क ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी | Republic Bharat
 

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 21 August 2024 at 18:38 IST