अपडेटेड 21 August 2024 at 16:41 IST
'मैं जिम्मी जैसा नहीं...', बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले मिचेल स्टार्क ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट संन्यास पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वे जिम्मी (इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज जेम्स एंडरसन) जैसे नहीं है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Mitchell Starc: नवंबर-दिसंबर में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Boarder-Gavaskar Trophy) से पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट संन्यास के बारे में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वे जिम्मी (इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन) जैसे नहीं है। टीम इंडिया (Team India) के लिए खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज को लेकर स्टार्क काफी उत्साहित हैं।
मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में अपने 100वें मुकाबले के पास हैं। ऐसे में उनके संन्यास को लेकर सवाल उठने शुरु हो गए हैं। इस बात पर स्टार्क ने कहा कि फिलहाल तो इस बारे में सोचा नहीं है लेकिन ये भी पक्का है कि वे इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन की तरफ 40 साल की उम्र तक नहीं खेलेंगे।
मैं जिम्मी जैसा नहीं…: मिचेल स्टार्क
स्टार्क ने माना है कि जब उन्हें लगेगा कि अब वो क्रिकेट को अपना 100 फीसदी नहीं दे रहे हैं तो संन्यास का ऐलान कर देंगे। वहीं, स्टार्क ने भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज को तुलना एशेज सीरीज से भी की। बता दें कि स्टार्क ने 89 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 14 फिफ्टी सहित 358 विकेट चटकाए हैं। स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
100 टेस्ट क्रिकेट से बस 11 मैच दूर स्टार्क
स्टार्क 100 टेस्ट मैच खेलने से केवल 11 मैच दूर हैं और बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का अभी लंबी अवधि के प्रारूप से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘जब भी मुझे बैगी ग्रीन कैप पहनने का मौका मिलता है तो यह बहुत खास लगता है। उम्मीद है कि गर्मियों के सीजन में हम पांचो टेस्ट मैच जीतने में सफल रहेंगे। जहां तक 100 टेस्ट मैच खेलने का सवाल है तो निश्चित तौर पर यह बहुत खास होगा।’’
Advertisement
संन्यास पर किए गए सवाल पर स्टार्क ने कहा- टेस्ट मैच आज भी मेरे लिए यकीनन सबसे ज्यादा अहम है लेकिन मुझे लगता है कि किसी भी फैसले को लेने में मेरा शरीर अहम भूमिका निभाएगा। मैं जिमी जैसा नहीं हूं जो 40 साल की उम्र तक खेलते रहे। उनके पास गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की गजब की कला थी। मैं ऐसा गेंदबाज कभी रहा ही नहीं। इस काम को करने के लिए हमारे देश में कई प्रतिभाशाली गेंदबाज मौजूद हैं। अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार है, अब तक किसी भी चीज पर मैंने कोई एक्पाईरी डेट नहीं लगाया है।
ये भी पढ़ें- VIDEO: पहले लगाया नागिन शॉट फिर जड़ा नो लुक सिक्स, राशिद खान ने 26 गेंदों पर लगाया तूफानी अर्द्धशतक | Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 21 August 2024 at 16:41 IST