अपडेटेड 21 August 2024 at 15:54 IST
VIDEO: पहले लगाया नागिन शॉट फिर जड़ा नो लुक सिक्स, राशिद खान ने 26 गेंदों पर लगाया तूफानी अर्द्धशतक
राशिद खान ने अपनी 53 रनों की पारी के दौरान अलग-अलग तरह के शॉट लगाए। इस दौरान उन्होंने नागिन शॉट, नो लुक सिक्स शॉट और भी कई अलग-अलग तरह के शॉट खेले।
- खेल समाचार
- 3 min read

Rashid Khan: अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने एक बार फिर से अपनी ऑलराउंडर खेल क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए शपगीता क्रिकेट लीग में शानदार अर्द्धशतक लगाया। राशिद खान के बल्ले ने आग उगलते हुए शानदार चौके-छक्के लगाए। इस मैच में भले राशिद खान के बल्ले ने आग उगली हो पर वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे।
राशिद खान ने अपनी 53 रनों की पारी के दौरान अलग-अलग तरह के शॉट लगाए। इस दौरान उन्होंने नागिन शॉट, नो लुक सिक्स शॉट और भी कई अलग-अलग तरह के शॉट खेले। राशिद खान की बल्लेबाजी के आगे गेंदबाज बेहद बेबस नजर आए।
राशिद खान ने जड़े कई धांसू शॉट्स
राशिद खान स्पीन घर टाइगर्स की तरफ से खेल रहे थे और उनके सामने एमो शार्क्स की टीम थी। इस मैच में राशिद खान ने एक के बाद एक कई धांसू सिक्स लगाए, जिसको देखकर फैंस भी हक्के-बक्के रह गए। इसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राशिद खान स्पीन घर टाइगर्स की तरफ से खेल रहे थे और उनके सामने एमो शार्क्स की टीम थी। इस मैच में राशिद खान ने एक के बाद एक कई धांसू सिक्स लगाए, जिसको देखकर फैंस भी हक्के-बक्के रह गए। इसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Advertisement
एमो शार्क्स ने जीता मुकाबला
मैच में एमो शार्क्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर्स में तीन विकेट खोकर 166 रन बनाए। ओपनर जुबैद अकबरी ने 45 गेंद में तूफानी 82 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल थे। गेंदबाजी में तीन ओवर फेंकते हुए 20 रन देकर एक विकेट लेने वाले राशिद खान की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरुआत बेहद खराब रही।
167 रनों का पीछा करने उतरी राशिद खान की कप्तानी वाली स्पीन घर टाइगर्स की शुरुआत ही बेहद खराब रही। 20 रन के छोटे स्कोर पर टाइगर्स की आधी टीम पवेलियन रवाना हो चुकी थी। 2.4 ओवर के बाद से कप्तान राशिद खान ने टीम की जिम्मेदारी संभाली और टीम के इकराम अली खिल के साथ 73 रन की साझेदारी करके टाइगर्स को मुकाबले में वापस ला दिया। राशिद खान ने 26 गेंदों पर 53 रन की अपनी पारी में तीन चौके और छह छक्के लगाए। इसमें ट्रेंडी 'नो-लुक' सिक्स, सिग्नेचर 'नागिन शॉट' शामिल है।
Advertisement
तेज गति से रन बनाने के चक्कर में नौवें ओवर में मोहम्मद गुल अलीजई का शिकार हो गए। बाद में बारिश के चलते द स्पीन घर टाइगर्स को 139 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में राशिद की टीम 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 109 रन ही बना पाई और डीएलएस पद्धति के हिसाब से 26 रन से हार गई।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 21 August 2024 at 15:54 IST