अपडेटेड 25 January 2025 at 14:16 IST
West Indies vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नोमान अली ने हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी, पहली बार हुआ ये करिश्मा!
West Indies vs Pakistan: वेस्टइंडीज के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन नोमान अली ने हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी।
- खेल समाचार
- 3 min read

West Indies vs Pakistan, Noman Ali Hattrick: दुनियाभर के क्रिकेट फैंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन मेगा इवेंट से 24 दिन पहले पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली ने हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन नोमान अली ने ये बड़ा कारनामा किया। बाएं हाथ के स्पिनर ने मैच के 12वें ओवर में ये उपलब्धि हासिल की।
मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, नोमान अली की फिरकी में कैरेबियाई बल्लेबाज पूरी तरह से नाचते दिखे। पाक स्पिनर ने 15.1 ओवरों में 41 रन देकर 6 विकेट हासिल किए और उनके इस प्रदर्शन के कारण वेस्टइंडीज की पहली पारी 163 रनों पर सिमट गई।
नोमान अली ने हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी
मुल्तान टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज पारी के 12वें ओवर में नोमान अली ने ये कमाल किया। उन्होंने पहली गेंद पर जस्टिन ग्रीव्स, दूसरी पर टेविन इमलाच और तीसरी गेंद पर केविन सिंक्लेयर को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। जब वो गेंदबाजी करने आए तो वेस्टइंडीज का स्कोर 38 रन पर 4 था और तीन गेंद के अंदर उन्होंने 38 रन पर 7 कर दिया। इसके साथ ही नोमान अली ने वो कारनामा किया जो इससे पहले पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुआ था। वो टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पाकिस्तान के पहले स्पिनर बने।
पाकिस्तान के लिए टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
नौमान अली टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पाकिस्तान के 5वें गेंदबाज बने। इससे पहले महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने दो बार ये करिश्मा किया। अब्दुल रज्जाक और मोहम्मद सामी भी ये कारनामा कर चुके हैं। दिलचस्प बात ये है कि वसीम, रज्जाक और सामी ने श्रीलंका के खिलाफ ही हैट्रिक ली थी। इसका मतलब ये भी है कि नौमान अली एकलौते ऐसे पाकिस्तान गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने श्रीलंका के अलावा किसी देश के खिलाफ हैट्रिक लिया है।
Advertisement
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट
मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम पहले दिन 163 रनों पर ढह गई। उनकी तरफ से सबसे ज्यादा 55 रन गुडाकेश मोती ने बनाए। पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में नौमान अली ने सबसे अधिक 6 विकेट चटकाए। ऑफ स्पिनर साजिद खान को दो, काशीफ अली और अबरार अहमद को 1-1 सफलता हासिल हुई।
भारत के लिए टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
बताते चलें कि भारत के लिए तीन गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने का बड़ा कारनामा किया है। इसकी शुरुआत 2001 में हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी। 2006 में इरफान पठान ने पाकिस्तान में मैच के पहले तीन गेंदों पर ही विकेट चटकाकर सनसनी मचा दी थी। इसके बाद 2019 में जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ये बड़ा कारनामा किया और टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बने।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 25 January 2025 at 14:16 IST