अपडेटेड 25 January 2025 at 13:34 IST

India vs England: चेन्नई में भारत का 'कभी खुशी कभी गम' वाला रिकॉर्ड, टॉस जीतकर बैटिंग चुने या बॉलिंग?

India vs England: छह साल के लंबे इंतजार के बाद चेन्नई में भारतीय टीम T20I खेलने के लिए तैयार है। ये मुकाबला शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।

Follow : Google News Icon  
team india t20 record in chennai pitch report weather forecast india vs england 2nd t20 match
चेन्नई में भारत का रिकॉर्ड कैसा है? | Image: bcci

India vs England 2nd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 आज (शनिवार) चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। सूर्या एंड कंपनी ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए पहले मैच को आसानी से जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत ने अभी तक सिर्फ 2 T20I मुकाबले खेले हैं।

छह साल के लंबे इंतजार के बाद चेन्नई में भारतीय टीम T20I खेलने के लिए तैयार है। ये मुकाबला शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। मैच से पहले आइए आपको बताते हैं कि इस ग्राउंड पर भारत का रिकॉर्ड कैसा रहा है। पिच का मिजाज और मौसम कैसा है।

चेन्नई में भारत का रिकॉर्ड कैसा है?

बता दें कि चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में भारत ने अभी तक सिर्फ 2 T20I मुकाबले खेले हैं। पहला मुकाबला 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ था जिसमें एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम को 1 रन से दर्दनाक हार का सामना करना पड़ा था। उसके6 साल बाद यानि 2018 में टीम इंडिया की भिड़ंत वेस्टइंडीज से हुई थी जिसमें भारत को जीत मिली थी।

वहीं IPL की बात करें तो चेन्नई में अब तक कुल 85 मुकाबले हुए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 49 मुकाबले जीते हैं, जबकि चेज करने 2 वाली टीम ने 36 मैच अपने नाम किए हैं। इन आंकड़ों को ध्यान में रखकर भारत और इंग्लैंड में से कोई भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

Advertisement

कैसा रहेगा चेन्नई की पिच का मिजाज?

चेन्नई का चेपॉक मैदान उन जगहों में से एक है जहां स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मदद होती है। पिच में उछाल कम होती है जिसके चलते गेंद बल्ले पर आसानी से नहीं आती है। हालांकि, दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी आसान भी हो सकती है।

चेन्नई में कैसा रहेगा मौसम?

फैंस के लिए खुशी की बात है कि चेन्नई में बारिश की भविष्यवाणी नहीं की गई है। तापमान 23°C से 29°C के बीच रहेगा। चेन्नई की सामान्य तेज़ गर्मी की तुलना में अपेक्षाकृत ठंडे मौसम से खिलाड़ियों को कुछ राहत मिलनी चाहिए।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: बिन हिजाब के दिखीं इंजमाम के बेटे की दुल्हन, कट्टरपंथियों को लगी लाग, देखें निकाह की 5 तस्वीरें

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 25 January 2025 at 13:34 IST