sb.scorecardresearch

Published 23:32 IST, September 27th 2024

'स्पिन को बखूबी खेलने वाली टीम ही जीतेगी', महिला T20 वर्ल्ड कप से पहले बोलीं जेस जोनासेन

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर जेस जोनासेन का मानना है कि UAE की पिचों की जानकारी न होने से ऑस्ट्रेलिया के लिए आगामी T20 महिला विश्व कप चुनौतीपूर्ण होगा।

Follow: Google News Icon
  • share
Only the team that plays spin well will win T20 World Cup Jess Jonassen said
जेस जोनासेन | Image: X@ICC

Women's T20 World Cup: 4 बार की ICC T20 वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर जेस जोनासेन का मानना है कि UAE की पिचों की जानकारी न होने से ऑस्ट्रेलिया के लिए आगामी T20 महिला विश्व कप चुनौतीपूर्ण होगा और स्पिन को बेहतर खेलने वाली टीम ही जीतेगी।

आस्ट्रेलिया महिला टी20 विश्व कप की सबसे सफल टीम रही है जिसने 8 में से 6 बार खिताब जीता है । टी20 विश्व कप तीन अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। 

क्या बोलीं जेस जोनासेन?

जोनासेन ने ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग में एबीसी इंटरनेशनल डेवलपमेंट के पांच दिवसीय क्रिकेट कमेंट्री और मोजो कार्यक्रम में चुनिंदा पत्रकारों से बातचीत में कहा- 

हमने उपमहाद्वीप की विभिन्न पिचों और हालात में खेला है लेकिन यूएई में कभी नहीं जो चुनौतीपूर्ण होगा। ऑस्ट्रेलिया को कठिन पूल भी मिला है, लेकिन विश्व कप में एक भी मैच आसान नहीं होता।

जोनासेन का मानना है कि भारतीय टीम भी खिताब की प्रबल दावेदार होगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की चुनौती को कभी नकारा नहीं जा सकता।

भारत को बताया प्रबल दावेदार

अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जोनासेन कहा- 

भारत प्रबल दावेदार है, क्योंकि टीम में काफी गहराई और विविधता है। उन्हें UAE के हालात की भी बेहतर जानकारी है, जबकि हम वहां कभी नहीं खेले हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया बड़े टूर्नामेंटों की टीम है और उसे कतई नकारा नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड और श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी दो टीमें हो सकती हैं। उन्होंने कहा- 

इंग्लैंड ने टूर्नामेंट से पहले ओमान में शिविर में भाग लिया है जहां के हालात UAE के समान है। उनके पास काफी अनुभवी टीम है जिसमें सोफी एक्सेलेटन और नेट स्किवेर ब्रंट जैसे खिलाड़ी है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए 74 टी20 और 118 वनडे विकेट ले चुकी इस गेंदबाज ने कहा- 

चौथी टीम श्रीलंका की होगी जिसने हाल ही में एशिया कप जीता है और कुछ शीर्ष टीमों के खिलाफ श्रृंखलायें भी अपने नाम की हैं।

मिताली राज ने कही थी गेंदबाजी में कमी की बात

भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज ने हाल ही में कहा है कि भारतीय टीम में एक छठे गेंदबाज की कमी लग रही है लेकिन जोनासेन का मानना है कि जेमिमा रौड्रिग्स यह भूमिका निभा सकती है।

उन्होंने कहा- 

मैंने उनका बयान देखा नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि छठे गेंदबाज की जरूरत नहीं होगी। जेमिमा जैसे खिलाड़ी अतिरिक्त ओवर फेंक सकते हैं। मेरा मानना है कि टी20 विश्व कप में स्पिन को बखूबी खेलने वाले बल्लेबाजों का दबदबा होगा, क्योंकि सभी टीमों के पास अच्छे स्पिनर हैं।

पहली बार ऑस्ट्रेलियाई T20 विश्व कप टीम में जगह बनाने से चूकी जोनासेन ने कहा कि चयन उनके नियंत्रण में नहीं है। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं भी इंसान हूं और दुख तो होता है लेकिन मुझे अपने प्रदर्शन पर गर्व है । मैने अपनी ओर से पूरी कोशिश की । मैने डब्ल्यूपीएल, हंड्रेड हर स्पर्धा में अच्छा खेला । अब मैं अपनी प्रदेश की टीम क्वींसलैंड के लिये खेलूंगी ।’’

ये भी पढ़ें- कामिंदु मेंडिस ने की डॉन ब्रैडमैन की बराबरी, ऐसा करने वाले बने एशिया के सबसे तेज खिलाड़ी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:32 IST, September 27th 2024