अपडेटेड September 27th 2024, 23:22 IST
SL v NZ: कामिंदु मेंडिस शुक्रवार को गाले में डॉन ब्रैडमैन की बराबरी करते हुए सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी बन गए, जिससे श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।
श्रीलंका ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 602 रन पर घोषित की और दूसरे दिन स्टंप तक न्यूजीलैंड के 22 रन तक दो विकेट झटक लिए।
कामिंडु का टेस्ट में शानदार प्रदर्शन
कामिंदु ने अपनी 13वीं ही टेस्ट पारी में 1,000 रन की उपलब्धि हासिल की, जिससे वो ब्रैडमैन की बराबरी पर आ गये जिन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में ऐसा किया था। इंग्लैंड के हर्बर्ट सुटक्लिफ और वेस्टइंडीज के महान एवर्टन वीक्स ने 12 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी।
एशिया के सबसे तेज खिलाड़ी बने
कामिंदु ने लंच से पहले अपना पांचवां शतक लगाया और फिर उन्होंने रचिन रविंद्र की गेंद पर गेंदबाज के सिर के ऊपर से एक ऊंचा छक्का लगाकर अपना 1,000वां रन पूरा किया। वो इस मील के पत्थर को हासिल करने वाले सबसे तेज श्रीलंकाई ही नहीं, बल्कि सबसे तेज एशियाई खिलाड़ी भी बना गये। उन्होंने श्रीलंका के महान क्रिकेटर रॉय डायस (23 पारी) और भारत के विनोद कांबली (14 पारी) को पीछे छोड़ दिया।
दोहरे शतक पर नहीं पहुंच पाए
कामिंदु के अपने पहले दोहरे शतक तक पहुंचने से पहले ही श्रीलंका ने पारी घोषित कर दी। वो 250 गेंद पर 182 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें उन्होंने 16 चौके और चार छक्के लगाए। कामिंदु को कुसल मेंडिस का पूरा सहयोग मिला जिन्होंने नाबाद 106 रन बनाए। इन दोनों ने मिलकर 200 रन की नाबाद साझेदारी की जो घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका के लिए छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी।
सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड
इस साझेदारी ने गॉल में किसी भी टीम की ओर से छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बनाया। सुबह मेजबान टीम ने एंजेलो मैथ्यूज (88 रन) और कप्तान धनंजय डि सिल्वा (44 रन) के विकेट गंवा दिये।
पब्लिश्ड September 27th 2024, 23:20 IST