Published 23:21 IST, August 27th 2024
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड को क्यों बदलनी पड़ी टीम? वजह जान लीजिए
श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच गुरुवार, 29 अगस्त से लंदन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाने वाला है, लेकिन इससे पहले इंग्लैंड ने टीम में एक बदलाव किया है।
ENG vs SL Test: इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए चोटिल मार्क वुड की जगह तेज गेंदबाज ओली स्टोन को टीम में जगह शामिल किया है। ये जून 2021 के बाद स्टोन का पहला टेस्ट होगा।
इंग्लैंड ने पिछले हफ्ते मैनचेस्टर में पहला टेस्ट पांच विकेट से जीता था। इंग्लैंड की तरफ से जैमी स्मिथ ने पहली पारी में शानदार शतकीय पारी खेली थी। श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और पहली पारी में 236 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे, जिसमें 24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ का बड़ा योगदान रहा।
श्रीलंकाई टीम ने दूसरी पारी में वापसी की और कामिंदु मेंडिल की सेंचुरी की बदौलत 326 रन बनाए, लेकिन वो इंग्लैंड को महज 122 रन का ही टारगेट दे पाई, जो बेहद छोटा था। श्रीलंका ने हालांकि इंग्लैंड के 3 विकेट जल्दी गिराकर उसे चिंता में डाल दिया। मगर लक्ष्य इतना छोटा था कि श्रीलंका इंग्लैंड पर दबाव नहीं बना पाया। जो रूट के नाबाद 62 रन के दम पर इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत हासिल की और 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
इंग्लैंड टीम :
ओली पोप (कप्तान), बेन डकेट, डैन लारेंस, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गुस एटकिंसन, मैथ्यू पोट्स, ओली स्टोन , शोएब बशीर ।
ये भी पढ़ें- ICC के बॉस बने जय शाह तो पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, पैरों तले खिसकी जमीन; जानिए क्यों?
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:21 IST, August 27th 2024