sb.scorecardresearch

Published 15:10 IST, September 19th 2024

NZ vs AFG Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंकाई टीम 305 रन पर आउट

विलियम ओ राउरकी के शानदार स्पैल की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को पहली पारी में 305 रन पर आउट कर दिया।

Follow: Google News Icon
  • share
William O'Rourke
William O'Rourke, right, celebrates the wicket of Sri Lanka's Pathum Nissanka on the first day of the first cricket test match between New Zealand and Sri Lanka in Galle, Sri Lanka | Image: AP

 NZ vs SL 1st Test: तेज गेंदबाज विलियम ओ राउरकी के शानदार स्पैल की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को पहली पारी में 305 रन पर आउट कर दिया । पहले दिन श्रीलंका के शीर्षक्रम को परेशान करने वाले विलियम ने आखिरी दो विकेट भी चटकाये । वर्षाबाधित दूसरे दिन आखिरी तीन विकेट दो रन के भीतर गिर गए ।

अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे विलियम ने 55 रन देकर पांच विकेट लिये । पारी के पांच विकेट लेने का कारनामा उन्होंने दूसरी बार किया है । न्यूजीलैंड ने पहली पारी में एक ही ओवर खेला था कि बारिश के कारण लंच पहले लेना पड़ा । उस समय स्कोर बिना किसी नुकसान के पांच रन था ।

इसे भी पढ़ें: कुलदीप यादव को विराट कोहली ने बीच मैदान पर क्यों घसीटा? मैच से पहले का VIDEO वायरल

Updated 15:10 IST, September 19th 2024