अपडेटेड 19 September 2024 at 14:45 IST
कुलदीप यादव को विराट कोहली ने बीच मैदान पर क्यों घसीटा? मैच से पहले का VIDEO वायरल
India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में चल रहे टेस्ट के पहले विराट कोहली ने स्पिनर कुलदीप यादव को मैदान पर रस्सी के सहारे घसीटा।
- खेल समाचार
- 2 min read

भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी है। टॉस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जब प्लेइंग इलेवन की घोषणा की तो कई फैंस हैरान हो गए। चेन्नई की पिच पर भी भारतीय टीम मैनेजमेंट ने तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलने का फैसला किया और इसके कारण स्पिनर कुलदीप यादव को बेंच पर बैठना पड़ा। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चाइनामैन स्पिनर कुलदीप को बीच मैदान में घसीटते नजर आ रहे हैं।
दिलचस्प बात ये है कि जब विराट कोहली स्पिनर कुलदीप यादव को मैदान में घसीट रहे थे तब विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी उनका साथ दे रहे थे। चेन्नई टेस्ट से पहले का ये मोमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला है क्या?
कोहली ने कुलदीप को क्यों घसीटा?
दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट शुरू होने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर वॉर्म अप करते नजर आ रहे थे। इस दौरान विराट कोहली, कुलदीप और ऋषभ पंत मस्ती के मूड में थे। ग्राउंड पर बैठे कुलदीप यादव को देख विराट कोहली पीछे से आए और फिर एक रस्सी के सहारे उन्हें तेजी से घसीटते दिखे । कोहली को ऐसा करते देख पंत भी मजाकिया मूड में आ गए और उन्होंने भी कुलदीप का पैर पकड़कर उन्हें मैदान पर घसीटने में कोहली की मदद की। कुलदीप यादव को कुछ दूर तक घसीटने के बाद विराट कोहली फिर वापस खिलाड़ियों के साथ वॉर्म अप में लग गए।
कोहली, रोहित और गिल ने किया निराश
Advertisement
बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया की हालत लंच से पहले ही नाजुक हो गई। स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल सस्ते में पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश के उभरते हुए तेज गेंदबाज हसन महमूद ने तीनों को चलता किया। रोहित और कोहली 6-6 रन और शुभमन गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। तीन विकेट गिरने के बाद ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अच्छी पारी खेली लेकिन 52 के स्कोर पर आउट हो गए। खबर लिखे जाने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए हैं। क्रीज पर दोनों ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें: झगड़ा तो होगा... गौतम गंभीर के बयान से क्रिकेट जगत में खलबली, रोहित पर ये क्या बोल गए हेड कोच?
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 19 September 2024 at 14:45 IST