अपडेटेड 4 January 2026 at 19:19 IST
'बोर्ड ने कुछ भी गलत नहीं किया' मुस्तफिजुर रहमान को लेकर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने BCCI फैसले का किया समर्थन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किए जाने के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन का बड़ा बनाया आया है। उन्होंने BCCI के फैसले को सही बताते हुए बांग्लादेश पर कटाक्ष भी किया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

मुस्तफिजुर रहमान को IPL की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम से हटाए जाने के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बांग्लादेश एक तरफ टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का ऐलान करता है, तो दूसरी तरफ भारत में होने वाले सभी मैच को श्रीलंका शिफ्ट करने का भी गुहार लगा रहा है।
इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत बनाम बांग्लादेश और मुस्तफिजुर रहमान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के फैसले को सही बताते हुए बांग्लादेश कर कटाक्ष भी किया है। उन्होंने कहा ‘बोर्ड ने कुछ भी गलत नहीं किया है।’
BCCI का फैसला एकदम सही- मोहम्मद अजहरुद्दीन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की कोलकाता टीम से मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किए जाने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा 'बोर्ड ने कुछ भी गलत नहीं किया है। बांग्लादेश में जो हो रहा है वह अच्छा नहीं है। लेकिन खेल में मामला अलग है। हालांकि, बोर्ड ने जो भी फैसला लिया है, वह विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के अधिकारियों से बात करने के बाद ही लिया होगा।'
मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग
समाचार एजेंसी ANI ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा 'बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आगामी आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2026 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भारत नहीं भेजने का फैसला किया है। बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के मैचों को भारत से श्रीलंका में शिफ्ट करने का भी अनुरोध किया है।'
Advertisement
KKR से रिलीज किए गए मुस्तफिजुर रहमान
गौरतलब है कि बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल (IPL) में खेलाने को लेकर भारत में कड़ा विरोध दर्ज किया गया था, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का आदेश दिया। BBCI के आदेश के बाद KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया। मुस्ताफिजुर रहमान को KKR ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 4 January 2026 at 19:19 IST