अपडेटेड 4 January 2026 at 17:23 IST

पाकिस्तान की राह पर चल रहा बांग्लादेश, T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से किया इनकार; मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के बाद BCB का बड़ा फैसला

T20 World 2026: बांग्लादेश के सभी ग्रुप मैच भारत में खेले जाने हैं। तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में और चौथा मैच मुंबई में तय है। इस बीच खबर आ रही है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सभी मैच को भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने का अनुरोध किया है।

Follow : Google News Icon  
bangladesh will not travel india for t20 world cup 2026 bcb says shifted sri lanka
मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के बाद BCB का बड़ा फैसला | Image: social media

T20 World 2026: मुस्तफिजुर रहमान को IPL के कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम से हटाए जाने के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप के अपने सभी मुकाबले भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की है। 

BCB ने बीसीसीआई के निर्देश पर मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से बाहर किए जाने के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है, जिसके चलते T20 वर्ल्ड कप के मैच को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग कर रहा है। बांग्लादेश के तीन मैच कोलकाता में और चौथा मैच मुंबई में पहले से तय है।

भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग

समाचार एजेंसी ANI ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा 'बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने रविवार, 4 जनवरी को हुई निदेशकों की बैठक के बाद आगामी आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्रिकेट टीम को भारत नहीं भेजने का फैसला किया है। बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के मैचों को भारत से श्रीलंका में स्थानांतरित करने का भी अनुरोध किया है।'

KKR से मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के बाद बवाल

गौरतलब है कि जब से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के निर्देशों का पालन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम से मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किया था, उसके बाद ही यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मिनी नीलामी में मुस्ताफिजुर रहमान को KKR ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Advertisement

पाकिस्तान की राह पर बांग्लादेश

T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश जिस तरह का रास्ता अपना रहा है, उसे देखकर लगता है कि वो पाकिस्तान की राह पर चल पड़ा है। अगर वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आता है, तो आगामी समय के लिए उसे ही नुकसान होगा। हालांकि, बांग्लादेश के मैचों को भारत से श्रीलंका में स्थानांतरित करने को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी ने अभी कोई जवाब नहीं दिया है।

बांग्लादेश ने T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का किया ऐलान

एक तरफ बांग्लादेश अपनी क्रिकेट टीम को भारत नहीं भेजने की धमकी दे रहा है, तो दूसरी तरफ उसने T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है। T20 वर्ल्ड कप 2026 की कप्तानी लिटन दास करेंगे। वहीं, बांग्लादेश की टीम में मुस्तफिजुर रहमान भी शामिल हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश तनाव के बीच BCB ने किया T20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, मुस्तफिजुर रहमान भी स्क्वॉड में शामिल; LIST
 

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 4 January 2026 at 17:23 IST