अपडेटेड November 28th 2024, 09:33 IST
IPL 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन रोमांच से भरा रहा। कुछ युवा खिलाड़ियों पर आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने पानी की तरह पैसे खर्च किए। अफगानिस्तान के 19 साल के स्पिनर नूर अहमद को खरीदने के लिए चेन्नई और मुंबई के बीच भिड़ंत हुई लेकिन अंत में चेन्नई ने बाजी मार ली।
नूर अहमद इससे पहले दो सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए काफी किफायती साबित हुए थे। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल आना लाजिमी है कि क्या अफगानिस्तान के 19 साल के युवा स्पिनर राशिद खान से बेहतर हैं तो उनके लिए चेन्नई ने 10 करोड़ की बड़ी बोली लगाई।
अफगानी लेफ्ट-आर्म स्पिनर के लिए मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच बोली लगनी शुरु हुई। इस बीच गुजरात ने नूर के लिए 5 करोड़ रुपए पर अपने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया। लेकिन सीएसके ने जीटी की इस चाल पर भी पानी फेर दिया और दुगनी बोली लगाते हुए 10 करोड़ में नूर को खरीद लिया।
नूर अहमद और राशिद खान दोनों खिलाड़ी अफागनिस्तान की ओर से खेलते हैं। गुजरात टाइटंस ने राशिद खान को रिटेन कर लिया था। जिसके चलते आीपीएल ऑक्शन में उनपर बोली नहीं लगी। लेकिन क्या आपको पता है कि नूर अहमद के ऊपर चेन्नई ने इतने ज्यादा रुपए क्यों खर्च किए। आइए नूर अहमद के टी20 क्रिकेट रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।
2005 में जन्में नूर अहमद आईपीएल ऑक्शन के दौरान 19 साल के रहे। उन्होंने अपने टी20 करियर में अब तक 14 मैच खेले हैं और उन्होंने 37.71 की औसत से 7 विकेट लिए हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 6.95 रन प्रति ओवर दिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत आंकड़ा 10 रन देकर 4 विकेट रहा है।
ऐसे में नूर अहमद चेन्नई सुपर किंग्स में एक घातक गेंदबाज के तौर पर उभर सकते हैं। ये चेन्नई का लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट साबित हो सकते हैं क्योंकि अभी उनकी उम्र मात्र 19 साल ही है। चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने नमूर अहमद को खरीदने के बाद कहा कि "हमने उनको बीच के ओवरों के दौरान अटैक करने को ध्यान में रखते हुए खरीदा है। अगर हमें टर्निंग ट्रैक मिलते हैं, तो हमारे पास विकेट चटकाने का मौका होगा।"
नूर अहमद पिछले दो साल से गुजरात के लिए खेल रहे थे। पिछले साल उन्होंने 10 मैचों में 8 विकेट चटकाए, तो साल 2023 में नूर अहमद ने 13 मैचों में 16 विकेट लिए थे। नूर अभी तक खेले 23 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं।
ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ।
पब्लिश्ड November 28th 2024, 09:33 IST