अपडेटेड 9 January 2025 at 23:19 IST

मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाने वाले नीतीश रेड्डी का भारत लौटने पर हुआ भव्य स्वागत, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

Nitish Kumar Reddy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में नीतीश रेड्डी के शानदार प्रदर्शन के बाद जब वे भारत लौटे जो वाइजैग में उनका ग्रैंड वेलकम हुआ।

Follow : Google News Icon  
Nitish Kumar Reddy Grand Welcome
Nitish Kumar Reddy Grand Welcome | Image: Instagram and X

Nitish Kumar Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में भले टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो पर सीरीज के टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को एक ऐसा खिलाड़ी मिला है जो आगे चलकर भारत के लिए हीरा साबित हो सकता है।

सिडनी टेस्ट से पहले खेले गए टेस्ट जिसे हम बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से भी जानते हैं, उस टेस्ट में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार संयम के साथ खेलते हुए अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। इस दौरान जब वे भारत वापस लौटे तो उनका भव्य स्वागत हुआ।

नीतीश रेड्डी का हुआ ग्रैंड वेलकम

मेलबर्न टेस्ट के दौरान नीतीश रेड्डी ने 171 गेंदों में शानदार शतकीय पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया था। नीतीश के शतक लगाने के वक्त मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में उनके पिता भी मौजूद थे जो बेहद भावुक नजर आए। हालांकि नीतीश सिडनी टेस्ट में कोई बड़ा कारनामा नहीं कर सके। पर बीजीटी खत्म होने के बाद जब वे भारत लौटे तो उनके पिता के साथ वाइजैग में उनका ग्रैंड वेलकम हुआ। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विराट कोहली के हाथों मिली थी डेब्यू कैप

नीतीश रेड्डी विशाखापट्टनम में ओपन जीप से अपने घर गए। इस दौरान नीतीश के फैंस और दोस्त पूरे रास्ते नाचते-गाते गए। आंध्र प्रदेश के इस युवा खिलाड़ी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली के हाथ से डेब्यू कैप मिली थी। इस खिलाड़ी ने पूरी सीरीज के दौरान पांच टेस्ट मैचों में 37.25 की औसत से 298 रन बनाए। उनके बल्ले से 8 छक्के और 30 चौके निकले।

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ नीतीश को मिल सकता है मौका

इस सीरीज में नीतीश रेड्डी के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आगामी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम में खेलने का मौका मिल सकता है। इसी के साथ-साथ उनका वनडे टीम में भी सिलेक्शन हो सकता है। इंग्लैंड सीरीज के बाद से टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है जिसके लिए नीतीश रेड्डी के नाम पर विचार हो रहा है। उनकी ऑलराउंडर प्रतिभा का टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में फायदा मिल सकता है।  

ये भी पढ़ें- भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद बड़ा झटका, टीम का कप्तान चोटिल, चैंपियंस ट्रॉफी से होगा बाहर?

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 9 January 2025 at 23:19 IST