अपडेटेड 9 January 2025 at 13:22 IST
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद बड़ा झटका, टीम का कप्तान चोटिल, चैंपियंस ट्रॉफी से होगा बाहर?
एक दशक बाद ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकते हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

Champions Trophy 2025: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। एक दशक बाद ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज इस समय टखने की चोट से जूझ रहे हैं और अब वो इसका स्कैन करवाने वाले हैं। भारत के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज के दौराब भी कमिंस टखने की चोट से परेशान थे लेकिन उन्होंने किसी तरह इसे मैनेज कर खेलना जारी रखा था।
पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर
ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने पैट कमिंस की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे फिलहाल इस बात को लेकर निश्चित नहीं हैं कि स्टार खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फिट हो पाएगा या नहीं। बेली ने एक आधिकारिक स्टैमेट में कहा, ''वास्तव में अभी तक निश्चित नहीं हूं। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि पैट कमिंस के स्कैन में क्या सामने आता है।
श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
बता दें कि गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। 16 सदस्यीय टीम में पैट कमिंस को शामिल नहीं किया गया है और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को कमान सौंपी गई है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड (उपकप्तान), जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
29 जनवरी से 2 फरवरी- गॉल
6 फरवरी से 10 फरवरी- गॉल
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 9 January 2025 at 12:59 IST