अपडेटेड 9 January 2025 at 12:27 IST

देश की खातिर RCB का साथ छोड़ेंगे विराट कोहली? शर्मनाक प्रदर्शन के बाद ले सकते हैं बड़ा फैसला, लगेगा झटका

Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट में पुराना रुतबा हासिल करने के लिए विराट कोहली एक बड़ा फैसला ले सकते हैं। इस फैसले से RCB को झटका लग सकता है।

Follow : Google News Icon  
virat kohli to play county cricket ahead of england tour can skip ipl 2025 playoffs
विराट कोहली काउंटी क्रिकेट खेलेंगे? | Image: IPLT20.COM

Virat Kohli To Play County Cricket: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने 3-1 से अपने नाम किया। इस शृंखला में भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खामोश रहा। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक को छोड़ दें तो वो हर इनिंग में बुरी तरह फ्लॉप हुए। सबसे ज्यादा परेशानी की बात ये रही कि इस सीरीज में उन्होंने 9 पारियां खेली और 8 पारियों में वो एक ही तरीके से आउट हुए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद विराट कोहली से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। टेस्ट क्रिकेट में पुराना रुतबा हासिल करने के लिए 'किंग' कोहली एक बड़ा फैसला ले सकते हैं। हालांकि, उनके इस फैसले से आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को बड़ा झटका लग सकता है।

RCB का साथ छोड़ेंगे विराट कोहली?

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शर्मनाक प्रदर्शन के बाद दुनियाभर में विराट कोहली की आलोचना हो रही है। कई क्रिकेट पंडितों ने तो उन्हें इस फॉर्मेट से संन्यास लेने की सलाह भी दे दी है। इस बीच ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि कोहली इस साल जून में होने वाले इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी क्रिकेट खेल सकते हैं। कथित तौर पर कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलने पर नजर गड़ाए हुए हैं।

ये फैसला लेना क्यों मुश्किल?

विराट कोहली के लिए ये फैसला किसी कीमत पर आसान नहीं होने वाला है। जिस समय वो काउंटी क्रिकेट खेलने का मन बना रहे हैं उस समय भारत में आईपीएल 2025 के मुकाबले होंगे। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि विराट RCB के सबसे मुख्य खिलाड़ी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए 21 करोड़ रुपये देती है। हालांकि, अगर RCB की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में नहीं पहुंचेगी तो विराट कोहली के लिए काउंटी क्रिकेट खेलना आसान हो सकता है। लेकिन अगर आरसीबी 25 मई को आईपीएल फाइनल में पहुंचती है, तो कोहली के पास काउंटी क्रिकेट में उतरने और अंग्रेजी परिस्थितियों के अनुकूल ढलने के लिए केवल दो सप्ताह का समय होगा।

Advertisement
IPL 2024 Orange Cap update: Virat Kohli reclaims top spot from Ruturaj  Gaikwad in table updated after RCB vs GT | Ipl News - The Indian Express


पहले भी बनाया था काउंटी क्रिकेट खेलने का मन

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब विराट कोहली काउंटी क्रिकेट खेलने के बारे में सोच रहे हैं। 2014 में वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। इसके बाद 2018 इंग्लैंड टूर से पहले उन्होंने सरे की तरफ से काउंटी खेलने का मन बनाया लेकिन फिर किसी कारण मना कर दिया। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में हुए टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा था। वो शृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 10 पारियों में 59.30 की औसत से 593 रन बनाए थे।

इसे भी पढ़ें: दुनिया के सामने पाकिस्तान की कटेगी नाक! सिर पर चैंपियंस ट्रॉफी मगर छिन सकती है मेजबानी, ये है बड़ी वजह

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 9 January 2025 at 12:27 IST