अपडेटेड 4 October 2025 at 14:34 IST
IND vs WI: स्पाइडरमैन जैसी छलांग और बाज की नजर... नीतीश रेड्डी का ये करिश्माई कैच देख चिड़िया भी शरमा जाए!
Nitish Kumar Reddy Catch: अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत ही हुई थी कि नीतीश कुमार रेड्डी ने अद्भुत कैच लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी। ऐसा लगा मानो मैदान पर कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि चिड़िया हो। स्पाइडरमैन की तरह छलांग और बाज जैसी नजर... नीतीश रेड्डी ने शानदार कैच लपक कर दूसरी पारी में वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया।
- खेल समाचार
- 3 min read

Nitish Kumar Reddy Catch: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर है। भारत ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। वेस्टइंडीज को पहली पारी में 162 रनों पर निपटाने के बाद टीम इंडिया ने स्कोरबोर्ड पर 458 रन टांग दिए। अब दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज का बुरा हाल है। महज 26 रनों पर उन्होंने दो विकेट खो दिए हैं।
अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत ही हुई थी कि नीतीश कुमार रेड्डी ने अद्भुत कैच लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी। ऐसा लगा मानो मैदान पर कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि चिड़िया हो। स्पाइडरमैन की तरह छलांग और बाज जैसी नजर... नीतीश रेड्डी ने शानदार कैच लपक कर दूसरी पारी में वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया।
नीतीश रेड्डी ने पकड़ा अद्भुत कैच
वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे टेस्ट के पहले दो दिनों तक नीतीश कुमार रेड्डी को कुछ खास करने का मौका नहीं मिला था। गेंदबाजी में सिराज और बुमराह ने महफिल लूटी, वहीं बल्लेबाजी में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने जलवा दिखाया। नीतीश रेड्डी को बैटिंग करने का मौका ही नहीं मिला, लेकिन उन्होंने फील्डिंग के जरिए दिल जीतने का फैसला किया।
स्पाइडरमैन के अंदाज में पकड़ा कैच
ये अद्भुत नजारा वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के 8वें ओवर में देखने को मिला। मोहम्मद सिराज की गेंद पर ओपनर तेगनारायण चंद्रपॉल ने स्क्वेर लेग की तरफ पुल शॉट खेला। गेंद हवा में थी, लेकिन नीतीश रेड्डी गेंद से काफी दूर थे। पलक झपकते ही वो बॉल के पास पहुंच गए और फिर अपनी बाईं तरफ शानदार जंप लगाकर अद्भुत कैच पकड़ लिया। नीतीश कुमार रेड्डी के इस प्रयास को देखकर मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों को भी यकीन नहीं हुआ और टीम इंडिया दौड़कर उन्हें शाबाशी देने पहुंची।
Advertisement
तीन तिगाड़ा ने वेस्टइंडीज का काम बिगाड़ा
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट में पहले गेंद से मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने दम दिखाया और फिर भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर वेस्टइंडीज को मैच से लगभग बाहर कर दिया। केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़ा। 162 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 458 रन बना दिए और 286 रनों की बढ़त हासिल कर ली।
इसे भी पढ़ें: सगी बहन की शादी में क्यों नहीं पहुंचे अभिषेक शर्मा? वीडियो कॉल पर छलके आंसू; इमोशनल कर देगा ये लम्हा
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 4 October 2025 at 10:59 IST