Published 12:39 IST, October 5th 2024
'इससे भारत की...', T20 World Cup में रनआउट के विवादास्पद फैसले पर क्या बोली न्यूजीलैंड की कप्तान?
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन को लगता है कि महिला T20 विश्व कप में अमेलिया केर से जुड़े रन आउट के विवादास्पद फैसले से भारतीय टीम की लय थोड़ा गड़बड़ा गई थी।
ICC Women's T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन को लगता है कि महिला T20 वर्ल्ड कप में अमेलिया केर से जुड़े रन आउट के विवादास्पद फैसले के कारण भारतीय टीम की लय थोड़ा गड़बड़ा गई थी।
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में 58 रन से हार गई थी। वो इस दौरान रन आउट से जुड़े विवाद में भी फंस गई थी।
क्या बोलीं न्यूजीलैंड की कप्तान?
डिवाइन ने मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा-
ये वाकई दिलचस्प मामला था, जिससे मुझे लगता है कि भारत की लय थोड़ा गड़बड़ा गई थी। मुझे लगता है कि ये क्रिकेट का हिस्सा है, लेकिन लोगों का नजरिया हमेशा थोड़ा अलग होता है।
बता दें कि ये घटना न्यूजीलैंड की पारी के 14वें ओवर में घटी, जब डिवाइन के साथ दूसरा रन लेने के प्रयास में केर को भारतीय विकेटकीपर ऋचा घोष ने रन आउट कर दिया था। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार थ्रो फेंका था, जिस पर ये रनआउट हुआ।
केर ने मैदान से बाहर जाना शुरू कर दिया था, लेकिन अंपायर अन्ना हैरिस और जैकलीन विलियम्स ने गेंद को ‘डेड बॉल’ घोषित कर दिया, क्योंकि भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने पहले ही अंपायर से अपनी टोपी ले ली थी, जो ओवर के समाप्त होने का संकेत था।
अंपायरों ने केर को वापस भुला दिया, लेकिन उनके इस फैसले से भारत को निराशा हुई। इस बीच भारत के हेड कोच अमोल मजूमदार को टीवी अंपायर के साथ तीखी बहस करते देखा गया। डिवाइन ने कहा-
ये अंपायरों के विवेक पर निर्भर करता है कि वो कब ओवर को समाप्त मानते हैं, लेकिन हमें उन पर भरोसा रखना होगा। आखिर में उन्होंने जो भी फैसला दिया ये उनका काम है। इससे सच में मेरा कोई लेना देना नहीं है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप मैच में हुए इस रनआउट विवाद ने बहस छेड़ दी है। जहां एकतरफ अंपायरिंग पर सवाल उठ रहे हैं तो कोई खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर बात कर रहा है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:39 IST, October 5th 2024