Published 07:19 IST, October 19th 2024
खत्म हुआ इंतजार, WI को रौंदकर 14 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची ये टीम, किससे है खिताबी भिड़ंत?
NZ W vs WI W: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 8 रनों से हरा कर 14 सालों बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री ली।
Women's T20 World Cup , NZ W vs WI W: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 8 रनों से हरा कर 14 सालों बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री ली है। यानी अब महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।
न्यूजीलैंड की विमेंस टीम ने इससे पहले 2009 और 2010 के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वे खिताब जीतने में नाकामयाब रही थीं। आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में ये तीसरा मौका है जब न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंची हो। न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच में ईडन कार्सन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 8 रनों से हराया
दूसरे सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 128 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन जॉर्जिया प्लिमर (33 रन) ने बनाए। वेस्टइंडीज ने शायद न्यूजीलैंड को हल्के में लेने की भूल की। साल 2016 की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 120 ही रन बना पाई।
क्या रहा मैच का हाल?
न्यूजीलैंड की महिला टीम ने वैसे तो शुरुआती 8 ओवर में 48 रन बना दिए थे लेकिन इसके बाद रनों की रफ्तार कम होने लगी। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम 120 रनों के स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगी। ऐसे वक्त पर ब्रूक हैलीडे ने 9 गेंदों में 18 रन और इसाबेला गेज ने भी 14 गेंद में 20 रन जड़कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। कीवी टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई तो इसकी अहम वजह डॉट्टिन रहीं, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन खर्च किए और 4 विकेट अपने नाम कर लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका 16 रनों पर लगा। इसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज पर दबाव बनाया। कप्तान हेली मैथ्यूज (15) का विकेट गिरने के बाद और दबाव बढ़ा। गेंदबाजी में उम्दा प्रदर्शन करने के बाद वेस्टइंडीज की डिएंड्रा ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया। डिएंड्रा ने 33 रन बनाए। वो अकेली ऐसी बल्लेबाज रहीं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया। हालांकि, अमेलिया केर ने उनका विकेट निकाल कर न्यूजीलैंड के रास्ते का सबसे बड़ा कांटा हटा दिया। न्यूजीलैंड के लिए ईडन कार्सन ने 3 तो केर ने 2 विकेट लेकर टीम को 8 रनों से जीत दिलाई।
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
Updated 07:19 IST, October 19th 2024