अपडेटेड 2 April 2025 at 08:47 IST
NZ vs PAK: नहीं सुधर रहे पाकिस्तान के गेंदबाज, न्यूजीलैंड ने फिर किया बर्बाद, हारिस रऊफ को तो कहीं का नहीं छोड़ा!
NZ vs PAK: एक समय था जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज दुनियाभर के बल्लेबाजों के नाक में दम कर देते थे। अब आलम ये है कि हर मैच में पाक बॉलरों की जमकर कुटाई हो रही है।
- खेल समाचार
- 3 min read

New Zealand vs Pakistan: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन जारी है। पिछले 2-3 महीनों में ब्लैककैप्स ने रिजवान एंड कंपनी का जीना हराम कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था। अब कीवी अपने घरेलू मैदान पर पाक को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला तो किया, लेकिन उनके गेंदबाजों की एक बार फिर जमकर कुटाई हुई। मुश्किल पिच पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अंतिम ओवरों में तेज तर्रार बैटिंग कर स्कोरबोर्ड पर 292 रन बना दिए।
NZ vs PAK: पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर पिटाई
एक समय था जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज दुनियाभर के बल्लेबाजों के नाक में दम कर देते थे। अब आलम ये है कि हर मैच में पाक बॉलरों की जमकर कुटाई हो रही है। दूसरे ODI में भी पाकिस्तानी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। आखिरी के ओवरों में तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मिशेल है ने उनका वो हाल किया कि वो चेहरे छिपाते दिखे। आखिरी 10 ओवर में न्यूजीलैंड ने 82 रन बना दिए। एक समय पर न्यूजीलैंड की टीम संकट में थी क्योंकि उन्हें महज 135 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद मिशेल है और मोहम्मद अब्बास ने न्यूजीलैंड को संभाला और टीम को 292 रनों तक पहुंचा दिया। मिशेल है ने 78 गेंदों पर 99 रनों की शानदार पारी खेली। आखिरी गेंद पर उन्होंने चौका लगाया लेकिन शतक से एक रन दूर रह गए।
हारिस रऊफ ने लुटाए 75 रन
पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी सिरदर्दी ये है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उनके मेन गेंदबाज बिल्कुल बेअसर दिख रहे हैं। हैमिल्टन में खेले जा रहे दूसरे ODI में हारिस रऊफ काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 10 ओवर में एक विकेट लेकर 75 रन लूटा दिए। इस दौरान वो अपने लाइन लेंथ पर भी कंट्रोल नहीं दिखा सके और उन्होंने 6 वाइड बॉल फेंकी। वहीं उनके साथी गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर ने 10 ओवर में 78 रन खर्च किए।
Advertisement
सस्ते में पवेलियन लौटे बाबर आजम
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने एक बार फिर पाक फैंस का दिल तोड़ दिया। 293 रनों का पीछा करने उतरी पाक टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उन्होंने महज 9 रन पर 3 प्रमुख विकेट खो दिए। बाबर आजम सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसे भी पढ़ें: कौन हैं दिग्वेश राठी? बल्लेबाज को आउट कर बीच मैदान में काट दिया 'चालान', फिर पंजाब ने ऐसे दिया जवाब; VIDEO
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 2 April 2025 at 08:47 IST