अपडेटेड 19 July 2024 at 20:01 IST
महिला एशिया कप में नेपाल ने UAE को 6 विकेट से हराया, खड़का की बैटिंग ने उड़ाया गर्दा
नेपाल ने 2024 महिला एशिया कप में शानदार आगाज किया है। नेपाल ने टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में UAE को धूल चटाई है।
- खेल समाचार
- 1 min read

Womens Asia Cup 2024: सलामी बल्लेबाज समझाना खड़का के नाबाद अर्धशतक और तेज गेंदबाज इंदु बर्मा की घातक गेंदबाजी की बदौलत नेपाल ने शुक्रवार को श्रीलंका के दांबुला में महिला एशिया कप के ओपनिंग मैच में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 23 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
खड़का ने 45 गेंद पर नाबाद 71 रन बनाए, जिसमें 11 चौके शामिल हैं। उनकी इस पारी की मदद से नेपाल ने 116 रन का लक्ष्य महज 16.1 ओवर में हासिल कर दिया। नेपाल ने 4 विकेट पर 118 रन बनाए। अमीरात की टीम इससे पहले 8 विकेट पर 115 रन ही बना पाई थी। उसकी तरफ से खुशी शर्मा ने 36 और कविशा एगोडेज ने 22 रन का योगदान दिया। बर्मा नेपाल की सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्होंने 19 देकर तीन विकेट लिए।
नेपाल को भी कुछ मुश्किल पलों से गुजरना पड़ा। ऑफ स्पिनर एगोडेज (12 रन देकर 3 विकेट) ने अमीरात को वापसी दिलाने का अच्छा प्रयास किया लेकिन खड़का ने एक छोर संभाले रखा और टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया।
ये भी पढ़ें- 1-2 नहीं तू 5 ले... हार्दिक को बड़ी महंगी पड़ी थी जूता चुराई रस्म, नताशा से तलाक के बाद VIDEO VIRAL
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 19 July 2024 at 20:01 IST