अपडेटेड 19 July 2024 at 18:16 IST

1-2 नहीं तू 5 ले... हार्दिक को बड़ी महंगी पड़ी थी जूता चुराई रस्म, नताशा से तलाक के बाद VIDEO VIRAL

हार्दिक पांड्या का नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक हो गया है। कपल के अलग होने के बाद कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जूता चुराई रस्म का एक वीडियो सामने आया है।

Follow : Google News Icon  
Hardik Pandya had spent money like water on his marriage
हार्दिक को बड़ी महंगी पड़ी थी जूता चुराई रस्म | Image: X

Hardik Natasa Divorce: सोशल मीडिया पर इस वक्त भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के ही चर्चे हैं, लेकिन इस बार वो अपनी प्रोफेशनल नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल हार्दिक का अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक हो गया है। 

इस कपल ने गुरुवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अलग होने का ऐलान किया, हालांकि काफी लंबे समय से इसके कयास लगाए जा रहे थे। पर अब हार्दिक और नताशा ने तलाक की खबरों को कंफर्म कर दिया है। इस वक्त हर जगह हार्दिक के तलाक की बातें हो रही हैं। इस कपल के बीच क्या हुआ, दोनों की शादी 4 साल में ही क्यों खत्म हो गई, ये आपको बताएंगे, लेकिन अभी हम आपको हार्दिक की शादी की जूता चुराई रस्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हार्दिक को बड़ी महंगी पड़ी थी।

हार्दिक और नताशा का पोस्ट

जूता चुराई रस्म का वीडियो वायरल

अब जब हार्दिक और नताशा ने एक-दूसरे से अलग होने का ऐलान कर दिया है तो इन दोनों के पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में एक वीडियो जूता चुराई रस्म का है। 

Advertisement

इस वीडियो में हार्दिक नताशा के हाथों में हाथ डाल खड़े हैं। वीडियो में हार्दिक के भाई क्रुणाल और उनकी सालियां भी दिखाईं दे रही हैं, जो जूते वापस देने के बदले में पैसों की डिमांड कर रही हैं। हार्दिक की एक साली कहती है

मुझे अभी जूते के पैसे चाहिए। 

फिर हार्दिक कहते हैं

Advertisement

अबे कार्तिक पैसा लाएगा तू। 

इस दौरान हार्दिक अपनी साली से पूछते हैं

तू बोल कितने चाहिए। 

आगे से उनकी साली कहती है, एक लाख। फिर हार्दिक कहते हैं

1-2 नहीं, 5 लाख एक रुपया।

हार्दिक अपने दोस्त को उनकी साली को पूरे 5 लाख एक रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं। 

बड़ी बात ये है कि उनकी दोस्त पैसे थोड़े कम करने के लिए कहता है, लेकिन हार्दिक कहते हैं

क्या कम, उसने एक ही मांगा था, मैंने 5 लाख देने के लिए कहा है। 

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने अपनी शादी में पानी की तरह पैसा बहाया था, जिसका सबूत ये वीडियो है। हार्दिक ने जूता चुराई रस्म में ही अपनी साली को 5 लाख रुपए दे दिए थे। 

कैसे हुई थी मुलाकात?

बता दें कि हार्दिक (Hardik) ने 2020 में सर्बियाई मॉडल और डांसर नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के साथ शादी की थी। हार्दिक नताशा (Hardik Natasa) से एक क्लब में मिले थे और यहीं उनकी दोस्ती हुई थी। इस मुलाकात के बाद दोनों डेट करने लगे और दोस्ती प्यार में बदल गई। हार्दिक को नताशा इतनी पसंद आईं कि उन्होंने गुपचुप तरीके से सगाई भी कर ली और फिर साधी शादी कर ली, लेकिन 2022 में दोनों ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से ग्रैंड वेडिंग की। ये शादी उनके बेटे अगस्त्य (Agastya) ने भी देखी, जो उस समय करीब 3 साल का था।

ये भी पढ़ें- महिला एशिया कप 2024 का आगाज, भारत-पाकिस्तान में भिड़ंत आज; यहां LIVE देख सकते हैं महामुकाबला

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 19 July 2024 at 18:16 IST