अपडेटेड 1 October 2025 at 09:47 IST
10 विकेट से हार के बावजूद मैदान पर खुशी से झूमी ये टीम, पहली बार हुआ ऐसा, वजह जान लगेगा झटका
Nepal vs West Indies T20 Series: सीरीज के आखिरी मुकाबले में भले ही नेपाल को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इतिहास तो उन्होंने पहले ही रच दिया था। इससे पहले हुए दोनों मैच नेपाल के नाम रही। नेपाल की ये किसी भी ICC के फुल मेंबर नेशन के सामने ये पहली सीरीज जीत थी।
- खेल समाचार
- 3 min read

Nepal vs West Indies T20 Series: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज टीम पर एक ऐसा दाग लगा है, जिसे वो कभी धो नहीं पाएंगे। एक तरफ जहां कैरेबियन टीम को करारा झटका लगा है, वहीं दूसरी ओर नेपाल की खुशी का ठिकाना नहीं है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मंगलवार को हुए टी20 मैच में वेस्टइंडीज से 10 विकेट से हारने के बावजूद नेपाल के खिलाड़ी मैदान पर झूमते दिखे।
दरअसल, सीरीज के आखिरी मुकाबले में भले ही नेपाल को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इतिहास तो उन्होंने पहले ही रच दिया था। इससे पहले हुए दोनों मैच नेपाल के नाम रही। नेपाल की ये किसी भी ICC के फुल मेंबर नेशन के सामने ये पहली सीरीज जीत थी।
आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को मिली जीत
मंगलवार को दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। शारजाह में खेले गए मुकाबले में नेपाल की टीम 122 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद वेस्टइंडीज ने महज 74 गेंदों पर बिना विकेट खोए इस लक्ष्य का पीछा कर लिया। मगर हिंदी में एक कहावत है ना कि अब पछतावे होत क्या... जब चिड़िया चुग गई खेत।
नेपाल ने वेस्टइंडीज को हराकर रचा इतिहास
तीसरे टी20 में दमदार प्रदर्शन करने वाली कैरेबियन टीम पहले दो मैचों में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। पहले T20I में नेपाल ने स्कोरबोर्ड पर 148 रन बनाए और इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पारी 129 रनों पर खत्म हो गई। फैंस को लगा कि टी20 क्रिकेट में कभी-कभी ऐसा हो जाता है, कोई बात नहीं। हालांकि, नेपाल ने दूसरे मैच को भी जीतकर ये बता दिया कि इस शृंखला में वो बेहतर टीम है। दूसरे मुकाबले में नेपाल ने वेस्टइंडीज को 90 रनों के भारी अंतर से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
Advertisement
जश्न में डूबी नेपाल टीम
तीसरे टी20 मैच में 10 विकेट से हारने के बावजूद नेपाल की टीम ने मैदान पर जश्न मनाया। वहीं, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे दर्शकों ने भी खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाई। नेपाल ने दो बार की टी20 विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर इतिहास रच दिया। उन्होंने किसी भी टेस्ट खेलने वाली टीम के खिलाफ पहली सीरीज में जीत हासिल की।
इसे भी पढ़ें: Women World Cup: पहले मैच में ही टूटने वाला था भारत का दिल, 8वें नंबर पर बैटिंग कर इस खिलाड़ी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 1 October 2025 at 09:47 IST