
अपडेटेड 1 October 2025 at 08:28 IST
Women World Cup: पहले मैच में ही टूटने वाला था भारत का दिल, 8वें नंबर पर बैटिंग कर इस खिलाड़ी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
IND vs SL W: दीप्ति शर्मा को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। बल्ले से धमाल मचाने के बाद उन्होंने गेंद से भी कमाल किया और 3 विकेट हासिल किए।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

महिला विश्व कप 2025 का आगाज हो चुका है। मंगलवार को गुवाहाटी में खेले गए ओपनिंग मैच में भारतीय विमेंस टीम ने श्रीलंका को 59 रनों से हराकर जीत के साथ सफर की शुरुआत की।

श्रीलंका के खिलाफ मैच में टीम इंडिया एक समय पर संकट में थी। 124 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे और ऐसा लगा कि 200 का आंकड़ा भी पार करना मुश्किल है।
Advertisement

इसके बाद 8वें नंबर पर अमनजोत कौर बल्लेबाजी करने उतरीं और दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर 103 रनों की शानदार पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को संकट से निकाला।

अमनजोत कौर ने नंबर-8 पर बैटिंग कर 56 गेंदों पर 57 रनों की शानदार पारी खेली। अनुभवी खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने 53 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के कारण टीम इंडिया 269 रन के टोटल तक पहुंच सकी।
Advertisement

महिला विश्व कप 2025 के पहले ही मैच में अमनजोत कौर ने इतिहास रच दिया। वो विश्व कप में नंबर-8 या इससे नीचे बैटिंग कर 50 से अधिक स्कोर दर्ज करने वाली दूसरी बल्लेबाज बनीं।

दिलचस्प बात ये है कि पहले नंबर पर भी भारतीय खिलाड़ी हैं। 2022 में पूजा वस्त्राकर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 67 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

दीप्ति शर्मा को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। बल्ले से धमाल मचाने के बाद उन्होंने गेंद से भी कमाल किया और 3 विकेट हासिल किए।
Image: BCCIPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 1 October 2025 at 08:28 IST