अपडेटेड 23 February 2025 at 08:59 IST
'मेरा जनाजा भी तेरी बारात से अच्छा होगा', भारत-पाक मैच से पहले पाकिस्तानी दिग्गज से भिड़े सिद्धू पाजी, कर दी बोलती बंद; VIDEO
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाक के बीच तो कांटे की टक्कर होगी ही लेकिन उससे पहले भारत के नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी की बोलती बंद करवा दी।
- खेल समाचार
- 3 min read

Champions Trophy, India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच जंग देखने को मिलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी में जिस मुकाबले का सबसे ज्यादा इंतजार था वो अब बस कुछ ही देर में होने वाला है। भारत-पाकिस्तान मुकाबले में दोनों टीमें के बीच तो कांटे की टक्कर होगी ही लेकिन उससे पहले भारत के सरदार नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी की बखिया उधेड़ दी।
भारत के पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू अपनी शेरों-शायरी और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कॉमेडी शो से लेकर क्रिकेट की कमेंट्री के दौरान सिद्धधू पाजी की शेरो-शायरी ने हमेशा समां बांधने का काम किया है पर चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी दिग्गज पर भड़क उठा।
किस खिलाड़ी से भिड़े नवजोत सिंह सिद्धू?
स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू पराकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वहाब रियाज से कहते दिखते हैं कि पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ ये मुकाबला जीतना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर वो ऐसा कर लेते हैं तो बीते दिनों जो उनका इतना खराब प्रदर्शन रहा है वो गालियां, तालियों में बदल जाएगी।
"मेरा जनाजा भी तेरी बारात से अच्छा होगा"- सिद्धू
इस पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू से सहमत दिखाई देते हैं। लेकिन सिद्धू ने भारतीय टीम की फॉर्म और टीम इंडिया के खौफ का शीशा वहाब रियाज को दिखाते हुए कहा कि टीम इंडिया इस समय एक पहाड़ जैसी टीम है और पहाड़ पर अगर छोटा-मोटा जलजला भी आ जाए तो पहाड़ खड़ा ही रहता है। इसके बाद सिद्धू पाजी एक शानदार शायरी कहते दिखते हैं,
Advertisement
"मेरा हर दिन तेरी रात से अच्छा होगा, मेरा हर शेर तेरे जज्बात से अच्छा होगा
अरे जान दे दे या जान ले ले मैदान-ए-जंग में, मेरा जनाजा भी तेरी बारात से अच्छा होगा।"
भारत पाकिस्तान का मुकाबला
सिद्धू की ये शायरी सुन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वहाब रियाज भी हंसने लगते हैं। सोशल मीडिया पर सिद्धू का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज यानी 23 फरवरी को खेला जाएगा। ये मैच पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 23 February 2025 at 08:59 IST