अपडेटेड 8 May 2025 at 20:22 IST

मेरी आंख भर गई... रोहित शर्मा ने बीच मैदान ऐसा क्या किया? नवजोत सिद्धू हुए इमोशनल, VIDEO देख बढ़ जाएगी हिटमैन के लिए इज्जत

Rohit Sharma Test Retirement: IPL के बीच जब रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की तो किसी को भी अपनी आंखों और अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ।

Follow : Google News Icon  
Navjot Singh Sidhu get emotional after he get Rohit Sharma Test Retirement news
Navjot Singh Sidhu get emotional after he get Rohit Sharma Test Retirement news | Image: Instagram and X

Rohit Sharma Test Retirement: आईपीएल 2025 के बीच जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की तो किसी को भी अपनी आंखों और अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से रोहित शर्मा की कप्तानी और प्रदर्शन पर कई तरीके के सवाल उठे पर किसी ने नहीं सोचा था इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के आने तक रोहित टेस्ट क्रिकेट को ही अलविदा कह देंगे।

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट के अलविदा कहने के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने हिटमैन के बारे में ऐसी बात बताई जिसे बताते हुए वे खुद ही इमोशनल हो गए और रोहित की तारीफ में कसीदे पढ़ने लगे। क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं-

रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट पर सिद्धू हुए भावुक

आईपीएल में नवजोत सिंह सिद्धू स्टार स्पोर्ट्स के हिंदी चैनल पर कमेंट्री करते हैं। रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद से उन्होंने सोशल मीडिया पर हिटमैन का एक वीडियो शेयर किया जिसमें रोहित जैसे ही मैदान में घुसते हैं वो सामने खड़े नवजोत सिंह सिद्धू का पैर छूने के लिए झुकते हैं।

मेरी आंख भर गई... :सिद्धू

वीडियो को देखकर नवजोत सिंह सिद्धू कहते हैं कि, "रोहित जैसे ही मेरा पैर छूने के लिए झुकता है मेरी आंख भर जाती है। इतना बड़ा खिलाड़ी लेकिन वो उससे भी बड़ा इंसान है, नेक इंसान है। वो टीम में एक बड़े भाई की तरह था। सारे खिलाड़ियों को पता हैं कि रोहित दिल का बहुत अच्छा है। उनमें एक अपनापन है। रोहित शर्मा ने अपने आचरण से सबका दिल जीता है। ये इज्जत कमानी पड़ती है और रोहित ने वो इज्जत कमाई है।"  

Advertisement

वनडे में खेलते रहेंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसी के साथ रोहित शर्मा ने ये बात भी साफ कर दी कि वे वनडे फॉर्मेट में अभी भी टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। टी20 क्रिकेट से रोहित शर्मा ने पहले ही संन्यास ले लिया था। अब वे सिर्फ वनडे में टीम इंडिया के लिए खेलते दिखेंगे।

रोहित शर्मा का टेस्ट प्रदर्शन

इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा के इस तरह के अचानक रिटायरमेंट की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। बात करें हिटमैन के टेस्ट रिकॉर्ड की तो, रोहित शर्मा ने टेस्ट में कुल 67 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों की 116 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 212 रनों का रहा है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के टेस्ट रिटारमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर पहला वीडियो आया सामने, साथ दिखा ये पूर्व खिलाड़ी; VIDEO

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 8 May 2025 at 20:22 IST