अपडेटेड 8 May 2025 at 17:42 IST

रोहित शर्मा के टेस्ट रिटारमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर पहला वीडियो आया सामने, साथ दिखा ये पूर्व खिलाड़ी; VIDEO

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार, 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। रिटायरमेंट के बाद रोहित का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

Follow : Google News Icon  
Rohit sharma 1st video after test retirement with wife ritika and harbhajan singh went viral on social media
Rohit sharma 1st video after test retirement with wife ritika and harbhajan singh went viral on social media | Image: X (Screengrab)

Rohit Sharma Test Retirement: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद जिस बात का फैंस को डर था वहीं चीज हुई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया। आईपीएल के बीच टेस्ट क्रिकेट से रिटायमेंट की खबर ने सभी फैंस को सदमे में डाल दिया।

टेस्ट से संन्यास की घोषणा के साथ ही रोहित ये बात भी साफ कर दी कि वे अभी वनडे फॉर्मेट खेलेंगे और कप्तानी भी करेंगे। टेस्ट रिटायरमेंट के बाद रोहित का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी वाइफ रितिका और पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह के साथ नजर आ रहे हैं।

टेस्ट रिटायरमेंट के बाद पहली बार दिखे रोहित शर्मा

फिलहाल रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में रोहित शर्मा पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह के साथ दिखते हैं। वे भज्जी को गले लगाते हैं और उनसे कुछ बात करते दिखते हैं। बाद में जब रोहित लिफ्ट में जाते हैं तो उनकी वाइफ रितिका सजदेह भी साथ दिखती है। टेस्ट से रिटायरमेंट घोषित करने के बाद ये रोहित शर्मा का पहला वीडियो है।

बॉर्डर-गावस्कर में हार के बाद रोहित शर्मा पर उठने लगे सवाल

इस साल की शुरुआत में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी और उनके प्रदर्शन की लगातार और जमकर आलोचना हो रही थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच रोहित शर्मा पर्सनल कारणों की वजह से नहीं खेल पाए थे और आखिरी टेस्ट से उन्होंने खुद को बाहर कर लिया था। जिसके बाद उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अभी वे आउट ऑफ फॉर्म में है इसलिए उन्होंने टीम से खुद को ड्रॉप कर दिया।

Advertisement

इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

रोहित से उस वक्त जब रिटायरमेंट के बारे में सवाल किया गया था तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया था। पर 7 मई को अचानक जब रोहित ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की तो सभी भारतीय क्रिकेट फैंस को गहरा धक्का लगा। अगले महीने जून से भारत को इंग्लैंड का दौरा करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसमें रोहित के कमबैक का भारतीय फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे पर अब उनका ये सपना-सपना ही रह जाएगा।

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट की वो 5 बेहतरीन पारियां, जिन्हें भूलना नहीं है आसान

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 8 May 2025 at 17:42 IST