अपडेटेड 2 May 2024 at 18:18 IST
T20 WC: 'वो क्लास प्लेयर हैं, लेकिन पंत और संजू...', केएल राहुल के चयन न होने पर अगरकर का जवाब
T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से बातचीत की है। इस दौरान अगरकर ने केएल राहुल को लेकर बात की।
- खेल समाचार
- 4 min read

T20 World Cup 2024: क्रिकेट के मेगा इवेंट T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है, जबकि 4 खिलाड़ियों को रिजर्व के रूप में चुना गया है, लेकिन केएल राहुल का कहीं भी नाम नहीं है। केएल राहुल का T20 वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्शन नहीं हुआ है।
भारत के इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज का सेलेक्शन न होने को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स राहुल को दरकिनार करने से हैरान हैं। इस बीच अब खुद भारत के नेशनल चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इसका जवाब दिया है।
राहुल का सेलेक्शन न होने पर क्या बोले अगरकर?
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने गुरुवार को कप्तान रोहित शर्मा के साथ मुंबई में BCCI हेडक्वार्टर में T20 वर्ल्ड कप टीम सेलेक्शन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उनसे मीडिया ने केएल राहुल का चयन न होने की पीछे की वजह पूछी, जिसके जवाब में अगरकर ने कहा-
Advertisement
कोई शक नहीं है कि केएल राहुल क्लास और खास प्लेयर हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ऋषभ पंत और संजू सैमसन जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और वो हमारे लिए बिल्कुल सही हैं। हम जिस चीज को देख रहे थे वो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं। फिलहाल केएल टॉर र बल्लेबाजी कर रहे हैं। हमें लगता है कि संजू सैमसन जरूरत पड़ने पर निचले क्रम में खेलने की क्षमता रखते हैं। ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। ये ज्यादा अधिक महत्वपूर्ण नहीं था कि केएल बेहतर हैं या ये खिलाड़ी बेहतर हैं और हमें लगता है कि पंत और संजू इस समय बेहतर हैं।
राहुल और सैमसन का IPL 2024 में प्रदर्शन
शुरुआत से ही दूसरे विकेटकीपर के स्थान को लेकर बात चल रही थी और इसके लिए केएल राहुल और संजू सैमसन में ही टक्कर थी। इन दोनों खिलाड़ियों का IPL 2024 सीजन में प्रदर्शन एक जैसा ही रहा है, लेकिन राहुल एक चीज से मात खा गए और सैमसन बाजी मार गए। बता दें कि केएल राहुल ने अब तक 9 मैचों में 144.27 के स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। उनका हाइएस्ट स्कोर 82 है। वहीं संजू सैमसन ने 9 मैचों में 161.09 के स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। सैमसन का हाइएस्ट स्कोर 82 रन है। दोनों में अगर फर्क है तो वो स्ट्राइक रेट।
Advertisement
राहुल से बेहतर सैमसन का स्ट्राइक रेट
बता दें कि राहुल ने मौजूदा IPL सीजन में 144 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है, जबकि सैमसन ने 161 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इससे दोनों की बैटिंग में फर्क साफ नजर आता है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने जहां ओपनिंग की है तो वहीं सैमसन ने वन डाउन यानि नंबर 3 पर आकर प्रदर्शन किया है, हालांकि वो नीचे आकर खेलने की भी काबिलियत रखते हैं। अगर संजू सैमसन के T20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड तो देखा जाए तो ये इतना बेहतर नहीं है। उन्होंने भारत के लिए 25 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें महज 20 के औसत और लगभग 135 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, लेकिन उन्होंने IPL 2024 में बल्ले के साथ तूफानी बल्लेबाजी करके सेलेक्टर्स को प्रभावित किया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने इस IPL सीजन में रन बनाए है, उनकी विकेटकीपिंग भी अच्छी रही है, लेकिन वो T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने से चूके गए हैं। यहां तक कि उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर भी नहीं चुना गयाज। BCCI और सेलेक्शन कमेटी ने राहुल की जगह संजू सैमसन को तवज्जो दी, जो इस IPL सीजन में बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 2 May 2024 at 18:13 IST